OFSS Bihar Board 11th Admission 2025-26 Apply Online Date Ofssbihar.org

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा सत्र 2025-2026 के लिए Bihar Board 11th Admission 2025 Online Apply Process शुरू कर दिया गया हैं। BSEB Class 11 Admission 2025 26 Bihar Board के लिए आवेदन पत्र 11 अप्रैल 2025 से आधिकारिक वेबसाइट www.ofssbihar.org पर 11 जून 2025 तक ऑनलाइन मोड में भरा जाएगा।

OFSS बिहार पोर्टल BSEB पटना द्वारा पूरे बिहार में बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट प्रवेश 2025 के लिए विकसित किया गया है। बिहार बोर्ड से संबद्ध विद्यालयों/महाविद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए ओएफएसएस इंटर प्रवेश 2025 बिहार बोर्ड को ओएफएसएस बिहार ऑनलाइन प्रणाली 2025 के माध्यम से प्रदान किया जाएगा।

What's in This Post? Show

Bihar Board Intermediate Admission 2025 Apply Form Process

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

OFSS बिहार के माध्यम से सामान्य आवेदन प्रपत्र (Common Application Form) को ऑनलाइन भरने की प्रक्रिया के चरणों को आप निचे देख सकते हैं। OFSS के माध्यम से सामान्य आवेदन प्रपत्र को ऑनलाईन भरने की प्रक्रिया के कुल 9 चरण आप यहां समझ सकते हैं, कृपया ध्यान से पढ़ें

पहला चरण

OFSS Bihar In Common Application Form Apply

किसी भी वेब ब्राउजर के द्वारा www.ofssbihar.in वेबसाइट पर जायें और ऑनलाईन Common Application Form for Admission in Intermediate Schools/Colleges लिंक पर Click करें।

दूसरा चरण

ofssbiharin apply image

चेक बॉक्स को क्लिक कर नियम एवं शर्तों को स्वीकार करें एवं “Click Here to Fill your Application Form” बटन को क्लिक करें।

तीसरा चरण

OFSS Bihar 11th Application Form Apply

अपने सभी जानकारी एवं प्राप्तांक तथा स्कैन फोटो को अपलोड करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

चतुर्थ चरण

ofss-students-details

अपने पत्राचार का पता एवं आरक्षण का ब्योरा सामान्य आवेदन प्रपत्र (Common Application Form) में भरें।

पाचवाँ चरण

ofss-schools-colleges-details

सभी विवरणी को भरने के पश्चात विद्यालय / महाविद्यालय में नामांकन हेतु अपनी प्राथमिकता / विकल्प भरें। आप न्यूनतम 10 विकल्प और अधिकतम 20 विकल्प चुन सकते हैं।

छठा चरण

OFSS Bihar Confirmation Page

सभी जानकारी भरने के पश्चात Submit बटन को दबायें। ऐसा करने पर आपके द्वारा भरे गये सामान्य आवेदन प्रपत्र (Common Application Form) का Preview दिखाई देगा। अगर आपको लगता है कि आपके द्वारा Preview में दिखाये गये विवरण सही हैं तो Confirm बटन क्लिक करें। Confirm बटन क्लिक करने के पश्चात मोबाइल नम्बर Confirmation पेज पर Re-direct हो जायेगा।

सांतवाँ चरण

OFSS Bihar OTP Page

आपके निबन्धित मोबाइल नम्बर पर OTP (One Time Password) प्राप्त होगा। OTP (One Time Password) भरने के पश्चात Submit बटन क्लिक करें।

आठवाँ चरण

मोबाइल नम्बर सुनिश्चित करने के पश्चात आपको Payment पेज पर भुगतान के लिये Re direct किया जायेगा। भुगतान करने की विधि को चुनें जैसे – वसुधा केन्द्र, Payment Gateway (Net Banking, Debit Card & Debit Card) / ई-चालान इत्यादि।

नौवां चरण

ofss payment reciept

भुगतान की प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात आपको Transaction ID प्राप्त होगा। और आपके द्वारा भरे गये आवेदन प्रपत्र की प्रति को प्रिंट करने का विकल्प प्राप्त होगा।

बिहार बोर्ड विज्ञान, कला और वाणिज्य धाराओं के सत्र 2025-2026 के लिए इंटर कक्षा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए छात्रों से OFSS का उपयोग करके बिहार बोर्ड 11वीं प्रवेश 2025 ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करेगा। वे छात्र जो पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, वे OFSS Inter Admission 2025 Bihar Board के लिए वेबसाइट www.ofssbihar.org पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

जिन छात्रों ने बिहार बोर्ड या किसी अन्य राज्य बोर्ड या किसी केंद्रीय बोर्ड के स्कूलों से कक्षा 10वीं / मैट्रिक पास किया है, वे छात्रों के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रणाली (ओएफएसएस) के माध्यम से नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए Bihar Board Intermediate Admission 2025 लेने के पात्र हैं, वे बीएसईबी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Bihar Board 11th Admission 2025-26

Bihar Board 11th Admission 2025 Linkhttps://www.ofssbihar.org/Higher-Education/index.aspx
BSEB 11th Admission 2025 Apply Start Date11 April 2025
BSEB 11th Admission 2025 Apply Last Date11 June 2025
Bihar Board Admission Prospectus 2025Download
OFSS 11th Admission 2025 Official NotificationDownload
BSEB Inter Admission System NameOnline Facilitation System for Students (OFSS)
Board NameBihar School Examination Board
Post NameBihar Inter Admission 2025-26
Available StreamArtsCommerceScience, Agriculture, Etc
Bihar Board Intermediate Schools/Colleges ListCheck Here
Total Number of Schools/Colleges9942
OFSS Bihar Registration Form 2025 Fees350₹/-
Total Number of Admission Seats22,97,320 Seats
Helpline Number For Students0612 2230009
Official Websitewww.ofssbihar.org 2025

बिहार बोर्ड के छात्र जो ओएफएसएस बिहार के माध्यम से BSEB 11th Admission 2025 Date के लिए आवेदन कर रहे हैं, उन्हें केवल अपना रोल नंबर, रोल कोड और जन्म तिथि प्रदान करने की आवश्यकता है। अन्य बोर्ड जैसे सीबीएसई, आईसीएसई, आदि और केंद्रीय बोर्ड के स्कूलों के छात्रों को बिहार बोर्ड प्रवेश कक्षा 11वीं फॉर्म 2025 में पूछे गए सभी विवरण प्रदान करने होंगे।

Online Facilitaiton System for Students (OFSS)

इण्टरमीडिएट कक्षा में विद्यार्थियों के ऑनलाईन नामांकन की सरल व्यवस्था।

OFSS Bihar क्या है?

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अन्तर्गत आने वाले इण्टरमीडिएट विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में ऑनलाईन व्यवस्था के तहत विद्यार्थियों का नामांकन किया जाना है। इस ऑनलाईन व्यवस्था Online Facilitaiton System for Students (OFSS) अर्थात ऑनलाईन नामांकन की सरल व्यवस्था का विकास बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा किया गया है। इस व्यवस्था से विद्यार्थी सम्बन्धित विद्यालय / महाविद्यालय में नामांकन करा सकेंगे।

सत्र 2025-2026 के लिये इण्टरमीडिएट कक्षा में नामांकन के लिए विद्यार्थी Online Facilitaiton System for Students (OFSS) का उपयोग करेंगे। कला, विज्ञान, वाणिज्य, कृषि एवं व्यावसायिक शिक्षा संकाय में इण्टरमीडिएट के विषयों में उसी इण्टरमीडिएट विद्यालय अथवा महाविद्यालय में नामांकन होगा जहाँ इसकी सुविधा उपलब्ध हो।

ऑनलाईन नामांकन के लिए आवेदन कौन कर सकता है?

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना, केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE), इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेण्डरी एजुकेशन (ICSE) और किसी भी अन्य राज्य के बोर्ड के विद्यार्थी नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने इन संस्थानों से 10वीं अथवा समकक्ष की परीक्षा उत्तीर्ण की है।

ध्यान देने योग्य बातें

  • एक मोबाइल नम्बर एवं एक ईमेल आईए0डी0 का इस्तेमाल मात्र एक आवेदन (CAF) भरने के लिए ही किया जाएगा।
  • सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि वे आवेदन (CAF) भरने के पूर्व पिछले वर्ष (2022) OFSS के माध्यम से राज्य के विभिन्‍न इण्टर कॉलेज में लिये गये नामांकन हेतु जारी की गयी सूची का Cut off Marks, OFSS पोर्टल (www.ofssbihar.in) पर पहले अवश्य देख लें। फिर यह तय करें कि वे अपना नामांकन किस विद्यालय/ महाविद्यालय में प्राथमिकता के अनुसार लेना चाहते हैं।
  • सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि वे नामांकन हेतु विभिन्‍न इण्टरस्तरीय संस्थानों का विकल्प सावधानी पूर्वक चुने, क्योंकि OFSS के माध्यम से फार्म भरते समय एक बार विकल्प चुनने के पश्चात्‌ वही सारे विकल्प (Option) अंतिम विकल्प माने जायेंगे तथा नामांकन प्रक्रिया के दौरान उन्हें बदला नहीं जा सकेगा। प्रथम/ द्वितीय मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद विद्यार्थी आवंटित संस्थान में अपने नामांकन के पश्चात्‌ वेब पोर्टल (www.ofssbihar.in) पर जाकर Student Login Option में Login करने के पश्चात्‌ स्लइड अप (Slide Up) का विकल्प चुन सकते हैं। अगर उनके द्वारा चुने गये विकल्प में से उच्चतर विकल्प के संस्थान में उनका चयन द्वितीय/तृतीय सूची में होता है तो प्रथम/द्वितीय चयन सूची के अनुसार आवंटित संस्थान में किया गया नामांकन स्वतः रद्द हो जायेगा।

विद्यार्थी Online Facilitaiton System for Students के तहत कहाँ से आवेदन कर सकते हैं?

  • बिहार राज्य के सभी जिला में अवस्थित जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र (DRCC- District Registration cum Counselling Centre) के माध्यम से।
  • राज्य के विभिन्‍न प्रखड़ों में अवस्थित 6854 सहज वसुधा केन्द्र के माध्यम से।
  • अपने घर के इंटरनेट युक्त व्यक्तिगत कम्प्यूटर / लैपटॉप से।
  • निकट के साइबर कैफे के माध्यम से।

ऊपर बताएं गए निम्न स्थानों एवं माध्यम से ऑनलाईन नामांकन हेतु Online Facilitaiton System for Students (OFSS) के तहत आवेदन (CAF) किया जा सकता है।

OFSS का उपयोग करके ऑनलाईन नामांकन के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है?

ऑनलाईन नामांकन के लिए निम्नलिखित विभिन्‍न माध्यम के द्वारा विद्यार्थी आवेदन कर सकता है, इसकी विस्तृत प्रक्रिया निम्नवत है:-

सहज वसुधा केन्द्र के द्वारा आवेदन भरने की प्रक्रिया

विद्यार्थी राज्य के विभिन्‍न प्रखड़ों में अवस्थित सहज वसुधा केन्द्र पर जाकर Online Facilitaiton System for Students (OFSS) व्यवस्था के तहत ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए राज्य के 6854 सहज वसुधा केन्द्र प्राधिकृत किये गये हैं, जिनकी सूची वेबसाइट www ofssbihar.in पर उपलब्ध है। सहज IGN केन्द्र के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन के लिए उन्हें निम्नलिखित चरणों से गुजरना होगा।

सहज वसुधा केन्द्र के माध्यम से आवेदन करने के विभिन्‍न चरण

अगर विद्यार्थी सहज वसुधा केन्द्र के माध्यम से आवेदन करते हैं तो उन्हें सहज वसुधा केन्द्र पर जाना होगा। आवेदक स्वयं अथवा सहज वसुधा केन्द्र के ऑपरेटर वेबसाइट waww.ofssbinarin पर जाकर आवश्यकतानुसार फार्म संख्या 5 अथवा फार्म संख्या 6 डाउनलोड करके उसका प्रिंट निकाल सकते हैं। उन्होंने जिस बोर्ड से परीक्षा उतीर्ण की है, उसके अनुसार सहज वसुधा केन्द्र के ऑपरेटर से मुद्रित फार्म लेंगे।

फार्म संख्याविवरण
फार्म संख्या 5अगर विद्यार्थी ने 10वीं की परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना से उत्तीर्ण की है।
फार्म संख्या 6अगर विद्यार्थी 10वीं या समकक्ष परीक्षा सी0बीएएस0ई, आईएसी0एसएई या किसी अन्य केन्द्र अथवा राज्य के बोर्ड से उत्तीर्ण की है।
  • फार्म संख्या 5 या फार्म संख्या 6 को कलम से भरें।
  • विद्यार्थी सभी विस्तृत जानकारी फार्म में मरने के बाद फार्म के नीचे हस्ताक्षर करें।
  • विद्यार्थी सभी जानकारी अंग्रेजी के CAPITAL अक्षर में भरें।
  • फॉर्म भरने के पश्चात विद्यार्थी फार्म के अनुलग्नक में नामांकन के विकल्प भरेंगे।
  • फार्म पूरी तरह भरे जाने के पश्चात आवेदक को सहज वसुधा केन्द्र के ऑपरेटर को अपने फार्म के साथ एक रंगीन पासपोर्ट आकार का फोटो भी देना होगा:-
    • Image Size:- 35mm x 30 mm का हों (400-500 kB के बीच jpg/jpeg)
    • Head Size/Face Size:- 25mm x 20 mm
    • Background:- Plain White or Light Green
  • सहज वसुधा केन्द्र के ऑपरेटर उस फार्म में भरी जानकारी को ऑनलाईन आवेदन फार्म में भर देंगे।
  • ऑनलाईन आवेदन भरने के बाद सहज वसुधा केन्द्र ऑपरेटर आवेदन का Preview कम्प्यूटर स्क्रीन पर आवेदक को दिखा देंगे।
  • सहज वसुधा केन्द्र के ऑपरेटर ने आवेदन में जिस विवरणी को भरा है उस भरे हुये आवेदन की दोबारा जाँच आवेदक निश्चित रूप से कर लेंगे। अगर मरे हुये सभी विवरण सही हैं तो सहज वसुधा केन्द्र के ऑपरेटर CONFIRM बटन क्लिक करेंगे। अगर भरी हुयी सूचना सही नहीं है तो सहज वसुधा केन्द्र के ऑपरेटर MODIFY बटन को क्लिक करेंगे।
  • जब ऑपरेटर MODIFY बटन को क्लिक करेंगे तो आवेदन फार्म फिर से खुल जायेगा, और ऑपरेटर गलतियों को सुधार सकेंगे।
  • जब ऑपरेटर CONFIRM बटन को क्लिक करेंगे तो SYSTEM से विद्यार्थी के निवंधित मोबाइल नम्बर पर एक OTP (One Time Password) जायेगा।
  • विद्यार्थी ऑपरेटर को OTP (One Time Password) बतायेंगे और पोर्टल में OTP (One Time Password) भरेंगे और तब विद्यार्थी का मोबाइल नम्बर CONFIRM हो जायेगा।
  • मोबाइल नम्बर के CONFIRM होने के बाद विद्यार्थी को आवेदन शुल्क 350/- (साढ़े तीन सौं) नगद सहज वसुधा केन्द्र को देना होगा।
  • आवेदन सफलतापूर्वक भुगतान होने के पश्चात SYSTEM से आवेदन की स्वीकुत प्रति उपलब्ध हो जायेगी। सहज वसुधा केन्द्र के ऑपरेटर उसकी छायाप्रति निकालकर विद्यार्थी को दे देंगे। विद्यार्थी को सलाह दी जाती है कि वो इस प्राप्ति रसीद को सुरक्षित रखेंगे।
  • आवेदन सफलतापूर्वक जमा होने के पश्चात विद्यार्थी को USER ID और Password उनके द्वारा दर्ज करायी गयी मोबाइल और ई-मेल पर भेजा जायेगा।

कृपया ध्यान दे:- आवेदन शुल्क रू 350/- (साढ़े तीन सौ) जमा किये बिना आवेदन स्वीकृत नहीं माना जायेगा। यह अनिवार्य है कि आवेदन के साथ आवेदन शुल्क भी जमा किया जाय।

DRCC-District Registration cum Counselling Centre के द्वारा आवेदन भरने की प्रक्रिया

विद्यार्थी जिला निबंधन सह परामर्श केन्द्र पर जाकर Online Facilitaiton System for Students (OFSS) व्यवस्था के तहत ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाईन आवेदन के लिए उन्हें निम्नलिखित चरणों का अनुपालन करना होगा।

जिला निबंधन सह परामर्श केन्द्र (District Registration cum Counselling Centre) के माध्यम से आवेदन करने के विभिन्‍न चरण

अगर विद्यार्थी जिला निबंधन सह परामर्श केन्द्र के माध्यम से आवेदन करते हैं तो उन्हें जिला निबंधन सह परामर्श केन्द्र पर जाना होगा। आवेदक स्वयं अथवा जिला निबंधन सह परामर्श केन्द्र के ऑपरेटर वेबसाइट www.ofssbiharin पर जाकर आवश्यकतानुसार फार्म संख्या 7 अथवा फार्म संख्या 8 डाउनलोड करके उसका प्रिंट निकाल सकते हैं। उन्होंने जिस बोर्ड से परीक्षा उतीर्ण की है, उसके अनुसार जिला निबंधन सह परामर्श केन्द्र (District Registration cum Counselling Centre) के ऑपरेटर से मुद्रित फार्म लेंगे।

फार्म संख्याविवरण
फार्म संख्या 7अगर विद्यार्थी ने 10वीं की परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना से उत्तीर्ण की है।
फार्म संख्या 8अगर विद्यार्थी 10वीं या समकक्ष परीक्षा सी0बीएएस0ई, आईएसी0एसएई या किसी अन्य केन्द्र अथवा राज्य के बोर्ड से उत्तीर्ण की है।
  • फॉर्म संख्या 7 या फॉर्म संख्या 8 को कलम से भरें।
  • विद्यार्थी सभी विस्तृत जानकारी फॉर्म में भरने के बाद फॉर्म के नीचे हस्ताक्षर करें।
  • विद्यार्थी सभी जानकारी अंग्रेजी के CAPITAL अक्षर में भरें ।
  • फॉर्म भरने के पश्चात विद्यार्थी फॉर्म के अनुलग्नक में शिक्षण संस्थानों का विकल्प भरेंगे।
  • फॉर्म पूरी तरह भरने के बाद आवेदक फॉर्म को जिला निबंधन सह परामर्श केन्द्र के ऑपरेटर को अपने एक रंगीन पासपोर्ट आकार के फोटो भी देना होगा:-
    • Image Size:- 35mm x 30 mm का हों (400-500 kB के बीच jpg/jpeg)
    • Head Size/Face Size:- 25mm x 20 mm
    • Background:- Plain White or Light Green
  • जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र (District Registration cum Counselling Centre) के ऑपरेटर उस फार्म में भरी जानकारी को ऑनलाइन आवेदन फार्म में भर देंगे।
  • ऑनलाइन आवेदन भरने के बाद जिला निबंधन सह परामर्श केन्द्र (District Registration cum Counselling Centre) के ऑपरेटर आवेदन का Preview कम्प्यूटर स्क्रीन पर आवेदक को दिखा देंगे ।
  • विद्यार्थी पूरी जानकारी को भली-भाँति जाँच लेंगे कि सभी जानकारी सही भरी गयी है।
  • मोबाइल नम्बर दर्ज होने के बाद विद्यार्थी को ई-चालान की एक प्रति मिलेगी ।
  • विद्यार्थी अपने पास के HDFC Bank एवं Axis Bank के शाखा में जाकर आवेदन शुल्क ई-चलान के माध्यम से जमा करेंगे। बैंक में आवेदन शुल्क जमा करने के 48 घंटे के समय-सीमा में भुगतान की सूचना बोर्ड के पोर्टल पर अपडेट हो जायेगी।
  • आवेदन पत्र का Preview करने एवं Submit करने के बाद दिये गये मोबाइल पर प्राप्त OTP को अंकित करने के बाद विद्यार्थी को User ID और Password उनके द्वारा दर्ज करायी गयी मोबाइल और ई-मेल पर प्राप्त होगी।

कृपया ध्यान दे:- आवेदन शुल्क 350/- (साढ़े तीन सौ) जमा किये बिना आवेदन स्वीकृत नहीं माना जायेगा। यह अनिवार्य है कि आवेदन के साथ आवेदन शुल्क भी जमा किया जाय।

अपने घर से अथवा किसी अन्य स्थान के कम्प्यूटर के माध्यम से जिसमें इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध हो, आवेदन भरने की प्रक्रिया

अपने घर से कम्प्यूटर के माध्यम से जिसमें इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध हो, से Online Facilitaiton System for Students (OFSS) व्यवस्था के तहत ऑनलाइन आवेदन भरने का विभिन्‍न चरण हैं।

आवेदन भरने के पहले निम्नलिखित जानकारी अपने पास रखें।

  • अगर आवेदक ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना से दसवीं की परीक्षा उतीर्ण की है तो उन्हें समिति द्वारा निर्गत यूनिक आई0डी0, दसवीं परीक्षा उतीर्ण करने का वर्ष, रौल कोड, रौल नम्बर एवं जन्म तिथि सुरक्षित रखना होगा। यदि यूनिक आई0डी0 से ऑनलाइन डेटा प्रदर्शित नहीं होता है तो ऐसी स्थिति में विद्यार्थी को परीक्षा उतीर्ण करने का वर्ष, रौल कोड, रौल नम्बर एवं जन्म तिथि अंकित करना होगा।
  • यदि विद्यार्थी ने 10वीं या समकक्ष परीक्षा बीएएस0ई0बी0 के अलावा किसी अन्य बोर्ड से उतीर्ण की है तो अपना कुल पूर्णाक एवं प्राप्तांक तैयार रखें।
  • विद्यार्थी अपना पासपोर्ट साइज फोटो का स्कैन कॉपी कम्प्यूटर में तैयार रखें ताकि सामान्य आवेदन प्रपत्र भरते समय जब जरूरत हो तो अपलोड किया जा सकें।
  • मोबाइल नम्बर
  • ई-मेल
    • आवेदक किसी भी ब्राउजर के माध्यम से www.ofssbihar.in पर जायें।
    • सामान्य आवेदन प्रपत्र (CAF-Common Application Form) पर क्लिक करें।
    • दिये गये दिशा-निर्देश को ध्यान पूर्वक पढ़ें।
    • Check Box और उसके उपरांत I Accept पर क्लिक करने के बाद नियम एवं शर्तों को स्वीकार करें।
  • इसके बाद सामान्य आवेदन प्रपत्र (Common Application Form) आपके कम्प्यूटर पर खुल जायेगा।
  • अगर आवेदक ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना से दसवीं की परीक्षा उतीर्ण की है तो उन्हें समिति द्वारा निर्गत यूनिक आई0डी0, दसवीं परीक्षा उतीर्ण करने का वर्ष, रौल कोड, रौल नम्बर एवं जन्म तिथि सुरक्षित रखना होगा। यदि यूनिक आई0डी0 से ऑनलाइन डेटा प्रदर्शित नहीं होता है तो ऐसी स्थिति में विद्यार्थी को परीक्षा उतीर्ण करने का वर्ष, रौल कोड, रौल नम्बर एवं जन्म तिथि अंकित करना होगा। ऐसा करने से संबंधित विद्यार्थी की अन्य जानकारियाँ और प्राप्तांक आपने आप ऑनलाइन आवेदन (CAF) में प्रदर्शित हो जायेगी।
  • अगर आवेदक किसी अन्य बोर्ड से 10वीं या समकक्ष परीक्षा उतीर्ण की है तो यह आवश्यक है कि सामान्य आवेदन प्रपत्र में जो जानकारी मांगी गयी है उसे वे भरें।
  • सभी जानकारियों को एक बार भर लेने के बाद आवेदक को अपना फोटो सामान्य आवेदन प्रपत्र (Common Application Form) में अपलोड करना है। फोटो अपलोड करना आवश्यक है।
  • सभी जानकारी को भर लेने के बाद आवेदक को नामांकन के लिये शिक्षण संस्थान का विकल्प चुनना है। आवेदक न्यूनतम 10 विकल्प और अधिकतम 20 विकल्प चुन सकता है। एक विद्यालय अथवा एक महाविद्यालय में एक विषय एक विकल्प माना जायेगा।
  • नामांकन के विकल्प भरने के लिए विद्यार्थी निम्नलिखित प्रक्रिया अपनायें:-
    • Drop Down लिस्ट से जिला को चुनें।
    • जिला चुनने के बाद विद्यालय महाविद्यालय को चुनें।
    • विद्यालय, महाविद्यालय चुनने के बाद संकाय को चुनें। जैसे- कला, विज्ञान,वाणिज्य, कृषि एवं व्यावसायिक।
    • Submit बटन पर क्लिक करें।
    • Submit बटन पर क्लिक करने के बाद आपका विकल्प दर्ज हो जायेगा।
    • इस प्रकार से आप सामान्य आवेदन प्रपत्र में कम से कम 10 विकल्प एवं ज्यादा से ज्यादा 20 विकल्प चुन सकते हैं।
  • उच्च प्राथमिकता वाले विकल्प पहले भरें। मान लिया जाय कि इण्टरमीडिएट में नामांकन के लिए आपकी पहली प्राथमिकता विज्ञान संकाय में ए0एन0 कॉलेज में है, और दूसरी प्राथमिकता या विकल्प विज्ञान संकाय में कॉलेज ऑफ कामर्स में है; तो आप ए0एन0 कॉलेज में पहली प्राथमिकता का विकल्प भरें और उसके उपरांत कॉलेज ऑफ कामर्स का विकल्प भरें। तत्पश्चात्‌ तीसरी, चौथी, पाँचवी इत्यादि का विकल्प अपनी प्राथमिकता के अनुसार भरें।
  • एक बार जब आपने सामान्य आवेदन प्रपत्र (Common Application Form) भर दिया हो तो कृपया एक बार फिर उसे ध्यान पूर्वक पढ़ लें ताकि अगर कोई गलती आप से हुई है तो उसका पता आपको चल जाये। आवदेन में दिया गया पूरा विवरण अगर आपको सही लगता है तो Submit बटन को क्लिक करें।
  • इसके उपरान्त कम्प्यूटर स्क्रीन पर भरे हुये आवेदन का PREVIEW दिखायी देगा।
  • कृपया इसके उपरान्त भरे हुए आवेदन की आप दोबारा जाँच कर लें। अगर आवेदन प्रपत्र में सभी जानकारियाँ आप सही पाते हैं तो CONFIRM बटन को क्लिक करें। अगर भरी हुई जानकारियों को आप सही नहीं पाते हैं तो आप MODIFY बटन को क्लिक करें।
  • MODIFY बटन को क्लिक करने पर सामान्य आवेदन प्रपत्र (Common Application Form) आपको पुनः दिखाई देगा। इसे देखकर आप उसमें भरी हुई उन जानकारियों को शुद्ध कर सकते हैं जिसे आप सुधारना चाहते हैं। इसके बाद आप CONFIRM बटन को क्लिक करें।
  • CONFIRM बटन को क्लिक करने के बाद आपके निबन्धित मोबाइल नम्बर पर यह व्यवस्था या पद्धति आपको एक OTP (One Time Password) भेजेगी।
  • System में OTP को डालें और इसके उपरांत आपका मोबाइल नम्बर सुनिश्चित हो जायेगा।
  • एक बार मोबाइल नम्बर सुनिश्चित हो जाने के बाद आपको 350/- (साढ़े तीन सौ) भुगतान करने का निदेश मिलेगा। यह 350/- (साढ़े तीन सौ) आवेदन शुल्क होगा। यह भुगतान आप ऑनलाइन माध्यम (Debit Card, Credit Card, Net Banking) आदि से भी कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप चाहें तो यह भुगतान ई-चालान के माध्यम से भी कर सकते हैं। ई-चालान के माध्यम से अगर आप भुगतान करना चाहते हैं तो इसके लिए आवश्यक होगा कि चालान की मुद्रित प्रति लेकर आप इसे अपने नजदीकी HDFC Bank एवं Axis Bank में जमा करें।
  • सफलतापूर्वक भुगतान सुनिश्चित हो जाने के बाद यह व्यवस्था आपके द्वारा भरे गये आवेदन से संबंधित एक प्राप्ति प्रति (Acknowledgment Copy) जारी करेगी। आपको सलाह दी जाती है कि यह मुद्रित प्राप्ति प्रति (Acknowledgment Copy) आप निकाल कर रख लें ताकि भविष्य में यह आपके काम आ सके।
  • आवेदन पत्र का Preview करने एवं Submit करने के बाद दिये गये मोबाइल पर प्राप्त OTP को अंकित करने के बाद विद्यार्थी को User ID और Password उनके द्वारा दर्ज करायी गयी मोबाइल और ई-मेल पर प्राप्त होगी।

कृपया ध्यान दे:- 350/- (साढ़े तीन सौ) के आवेदन शुल्क जमा नहीं होने पर आपका आवेदन पत्र सफलतापूर्वक जमा नहीं माना जायेगा। अतः यह आवश्यक है कि आवेदन शुल्क निश्चित रूप से जमा किया जाय ताकि आपका आवेदन स्वीकृत समझा जा सके।

इंटरनेट साइबर कैफे के माध्यम से भी आवेदन भरा जा सकता है

किसी भी साइबर कैफे में जाकर भी आप स्वयं ऑनलाईन आवेदन Online Facilitaiton System for Students OFSS व्यवस्था के तहत कर सकते हैं। यदि आवेदक साइबर कैफे के ऑपरेटर द्वारा ऑनलाईन फार्म भरवाना चाह रहें हैं तो फार्म 7 (अगर विद्यार्थी ने 10वीं की परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना से उत्तीर्ण की हैं) या फार्म 8 (अगर विद्यार्थी 10वीं या समकक्ष परीक्षा सी0बी0एस0ई0, आई0सी0एस0ई0 या किसी अन्य केन्द्र अथवा राज्य के बोर्ड से उत्तीर्ण की हैं) डाउनलोड कर और उसे भरकर ऑपरेटर को दें, ताकि वे सारी जानकारी ऑनलाईन आवेदन फार्म में भर कर सारी प्रक्रिया पूरी कर सकें। यदि आवेदक स्वयं ऑनलाईन आवेदन भरना चाहते हैं तो उन्हें नीचे लिखे क्रम के अनुसार ऑनलाईन आवेदन देना है।

साइबर कैफे के माध्यम से आवेदन करने के लिए नीचे लिखे विभिन्‍न चरणों से आवेदक को गुजरना है।

  • अगर आवेदक ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना से दसवीं की परीक्षा उतीर्ण की है तो उन्हें समिति द्वारा निर्गत यूनिक आई0डी0, दसवीं परीक्षा उतीर्ण करने का वर्ष, रोल कोड, रौल नम्बर एवं जन्म तिथि सुरक्षित रखना होगा। यदि यूनिक आई0डी0 से ऑनलाइन डेटा प्रदर्शित नहीं होता है तो ऐसी स्थिति में विद्यार्थी को परीक्षा उतीर्ण करने का वर्ष, रौल कोड, रौल नम्बर एवं जन्म तिथि अंकित करना होगा।
  • अगर विद्यार्थी ने बिहार बोर्ड के अलावा 10वीं अथवा उसके समकक्ष परीक्षा किसी अन्य बोर्ड से उतीर्ण हैं तो उन्हें अंक विवरणी को पहले से तैयार कर अपने पास रखना चाहिये। विद्यार्थी को यह भी सलाह दी जाती है कि वे स्कैन किया हुआ पासपोर्ट के आकार का रंगीन फोटोग्राफ भी कम्प्यूटर में तैयार रखें, ताकि सामान्य आवेदन प्रपत्र (Common Application Form) में आवश्यकता पड़ने पर वे उस रंगीन फोटो को अपलोड कर सकें।
  • मोबाइल नम्बर
  • ई-मेल
    • आवेदक किसी भी ब्राउजर के माध्यम से www.ofssbihar.in पर जायें।
    • सामान्य आवेदन प्रपत्र (CAF-Common Application Form) पर क्लिक करें।
    • दिये गये दिशा-निर्देश को ध्यान पूर्वक पढ़ें।
    • Check Box और उसके उपरांत I Accept पर क्लिक करने के बाद नियम एवं शर्तों को स्वीकार करें।
  • इसके बाद सामान्य आवेदन प्रपत्र (Common Application Form) आपके कम्प्यूटर पर खुल जायेगा।
  • अगर आवेदक ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना से दसवीं की परीक्षा उतीर्ण की है तो उन्हें समिति द्वारा निर्गत यूनिक आई0डी0, दसवीं परीक्षा उतीर्ण करने का वर्ष, रौल कोड, रौल नम्बर एवं जन्म तिथि सुरक्षित रखना होगा। यदि यूनिक आई0डी0 से ऑनलाइन डेटा प्रदर्शित नहीं होता है तो ऐसी स्थिति में विद्यार्थी को परीक्षा उतीर्ण करने का वर्ष, रौल कोड, रौल नम्बर एवं जन्म तिथि अंकित करना होगा। ऐसा करने से संबंधित विद्यार्थी की अन्य जानकारियाँ और प्राप्तांक आपने आप ऑनलाइन आवेदन (CAF) में प्रदर्शित हो जायेगी।
  • अगर आवेदक किसी अन्य बोर्ड से 10वीं या समकक्ष परीक्षा उतीर्ण की है तो यह आवश्यक है कि सामान्य आवेदन प्रपत्र में जो जानकारी मांगी गयी है उसे वे भरें।
  • सभी जानकारियों को एक बार भर लेने के बाद आवेदक को अपना फोटो सामान्य आवेदन प्रपत्र (Common Application Form) में अपलोड करना है। फोटो अपलोड करना आवश्यक है।
  • सभी जानकारी को भर लेने के बाद आवेदक को नामांकन के लिये शिक्षण संस्थान का विकल्प चुनना है। आवेदक न्यूनतम 10 विकल्प और अधिकतम 20 विकल्प चुन सकता है। एक विद्यालय अथवा एक महाविद्यालय में एक विषय एक विकल्प माना जायेगा।
  • नामांकन के विकल्प भरने के लिए विद्यार्थी निम्नलिखित प्रक्रिया अपनायें:-
    • Drop Down लिस्ट से जिला को चुनें।
    • जिला चुनने के बाद विद्यालय महाविद्यालय को चुनें।
    • विद्यालय, महाविद्यालय चुनने के बाद संकाय को चुनें। जैसे- कला, विज्ञान,वाणिज्य, कृषि एवं व्यावसायिक।
    • Submit बटन पर क्लिक करें।
    • Submit बटन पर क्लिक करने के बाद आपका विकल्प दर्ज हो जायेगा।
    • इस प्रकार से आप सामान्य आवेदन प्रपत्र में कम से कम 10 विकल्प एवं ज्यादा से ज्यादा 20 विकल्प चुन सकते हैं।
  • उच्च प्राथमिकता वाले विकल्प पहले भरें। मान लिया जाय कि इण्टरमीडिएट में नामांकन के लिए आपकी पहली प्राथमिकता विज्ञान संकाय में ए0एन0 कॉलेज में है, और दूसरी प्राथमिकता या विकल्प विज्ञान संकाय में कॉलेज ऑफ कामर्स में है; तो आप ए0एन0 कॉलेज में पहली प्राथमिकता का विकल्प भरें और उसके उपरांत कॉलेज ऑफ कामर्स का विकल्प भरें। तत्पश्चात्‌ तीसरी, चौथी, पाँचवी इत्यादि का विकल्प अपनी प्राथमिकता के अनुसार भरें।
  • एक बार जब आपने सामान्य आवेदन प्रपत्र (Common Application Form) भर दिया हो तो कृपया एक बार फिर उसे ध्यान पूर्वक पढ़ लें ताकि अगर कोई गलती आप से हुई है तो उसका पता आपको चल जाये। आवदेन में दिया गया पूरा विवरण अगर आपको सही लगता है तो Submit बटन को क्लिक करें।
  • इसके उपरान्त कम्प्यूटर स्क्रीन पर भरे हुये आवेदन का PREVIEW दिखायी देगा।
  • कृपया इसके उपरान्त भरे हुए आवेदन की आप दोबारा जाँच कर लें। अगर आवेदन प्रपत्र में सभी जानकारियाँ आप सही पाते हैं तो CONFIRM बटन को क्लिक करें। अगर भरी हुई जानकारियों को आप सही नहीं पाते हैं तो आप MODIFY बटन को क्लिक करें।
  • MODIFY बटन को क्लिक करने पर सामान्य आवेदन प्रपत्र (Common Application Form) आपको पुनः दिखाई देगा। इसे देखकर आप उसमें भरी हुई उन जानकारियों को शुद्ध कर सकते हैं जिसे आप सुधारना चाहते हैं। इसके बाद आप CONFIRM बटन को क्लिक करें।
  • CONFIRM बटन को क्लिक करने के बाद आपके निबन्धित मोबाइल नम्बर पर यह व्यवस्था या पद्धति आपको एक OTP (One Time Password) भेजेगी।
  • System में OTP को डालें और इसके उपरांत आपका मोबाइल नम्बर सुनिश्चित हो जायेगा।
  • एक बार मोबाइल नम्बर सुनिश्चित हो जाने के बाद आपको 350/- (साढ़े तीन सौ) भुगतान करने का निदेश मिलेगा। यह 350/- (साढ़े तीन सौ) आवेदन शुल्क होगा। यह भुगतान आप ऑनलाइन माध्यम (Debit Card, Credit Card, Net Banking) आदि से भी कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप चाहें तो यह भुगतान ई-चालान के माध्यम से भी कर सकते हैं। ई-चालान के माध्यम से अगर आप भुगतान करना चाहते हैं तो इसके लिए आवश्यक होगा कि चालान की मुद्रित प्रति लेकर आप इसे अपने नजदीकी HDFC Bank एवं Axis Bank में जमा करें।
  • सफलतापूर्वक भुगतान सुनिश्चित हो जाने के बाद यह व्यवस्था आपके द्वारा भरे गये आवेदन से संबंधित एक प्राप्ति प्रति (Acknowledgment Copy) जारी करेगी। आपको सलाह दी जाती है कि यह मुद्रित प्राप्ति प्रति (Acknowledgment Copy) आप निकाल कर रख लें ताकि भविष्य में यह आपके काम आ सके।
  • आवेदन पत्र का Preview करने एवं Submit करने के बाद दिये गये मोबाइल पर प्राप्त OTP को अंकित करने के बाद विद्यार्थी को User ID और Password उनके द्वारा दर्ज करायी गयी मोबाइल और ई-मेल पर प्राप्त होगी।

कृपया ध्यान दे:- 350/- (साढ़े तीन सौ) के आवेदन शुल्क जमा नहीं होने पर आपका आवेदन प्रपत्र अस्वीकृत समझा जायेगा। अतः यह आवश्यक है कि आवेदन शुल्क निश्चित रूप से जमा किया जाय ताकि आपका आवेदन स्वीकृत किया जा सके।

OFSS Common Prospectus 2025 Download

बिहार बोर्ड से संबद्ध महाविद्यालयों/विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 11 इंटर में प्रवेश ऑनलाइन प्रणाली ओएफएसएस के माध्यम से प्रदान किया जाएगा। वे छात्र जो पात्रता मानदंड को पूरा करते हैं, वे इंटरमीडिएट / कक्षा 11 प्रवेश 2025 के लिए OFSS की आधिकारिक वेबसाइट www.ofssbihar.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

BSEB Class 11 Admission 2025 26 Bihar Board

Online Facilitaiton System for Students (OFSS) के पद्धति के तहत नामांकन के लिए चयन सूची किस प्रकार जारी की जायेगी। ऑनलाईन आवेदन में आवेदक द्वारा दिये गये विकल्पों के आधार पर Online Facilitaiton System for Students (OFSS) नामांकन सूची जारी करेगा।

जिन छात्रों ने बिहार बोर्ड या किसी अन्य राज्य बोर्ड या किसी केंद्रीय बोर्ड के स्कूलों से कक्षा 10वीं / मैट्रिक पाठ्यक्रम उत्तीर्ण किया है, वे छात्रों के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रणाली (ओएफएसएस) के माध्यम से शैक्षणिक सत्र 2025-26 में Bihar Board Admission Class 11 में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं।

बिहार बोर्ड इंटर एडमिशन 2025 चयन की प्रक्रिया

आवेदक द्वारा ऑनलाईन आवेदन देने के बाद Online Facilitaiton System for Students (OFSS) सॉफ्टवेयर सभी आवेदनों को प्रक्रिया में लाकर चयन सूची को अंतिम रूप देगा। चयन सूची को निम्नांकित बिन्दुओं के आधार पर तैयार किया जाता है:-

  • +2 विद्यालयों / महाविद्यालयों में 11वीं कक्षा में नामांकन हेतु उपलब्ध सीट की संकायवार कुल संख्या।
  • विद्यार्थियों द्वारा OFSS Portal पर किये गये ऑनलाईन आवेदन (CAF) में भरे गये संस्थान /संकाय का विकल्प।
  • विद्यार्थियों के कक्षा 10वीं का प्राप्तांक प्रतिशत।
  • आरक्षण संबंधी राज्य सरकार के प्रभावी प्रावधान।
  • वैसे संस्थानों में, जहाँ 12वीं की पढ़ाई के साथ 10वीं की पढ़ाई भी होती है, वैसे संस्थानों से उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों ने यदि 12वीं की पढ़ाई हेतु विकल्पों में अपने विद्यालय (जहाँ से उन्होंने 10वीं की कक्षा उत्तीर्ण की है), का विकल्प दिया है, तो ऐसे मामलों में उन विद्यार्थियों को राज्य सरकार के निर्णयानुसार अपने मूल संस्थान में नामांकन हेतु प्राथमिकता दी गयी है, अर्थात्‌ यदि उनको अपने मूल संस्थान से ऊपर का विकल्प नामांकन हेतु प्राथमिकता सूची में नहीं मिलता है, तो उनका चयन अपने मूल विद्यालय में नामांकन हेतु किया जायेगा। उदाहरणस्वरूप अगर किसी विद्यार्थी ने अपने विद्यालय का विकल्प, जहाँ से उन्होंने 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है, को छट्ठे स्थान पर दिया है और उनका चयन उनके मेधा एवं आरक्षण के आधार पर आठवें नम्बर के विकल्प में होता है, तो उस परिस्थिति में उन्हें छट्ठे नम्बर के अपने मूल संस्थान में नामांकन के लिये चयनित किया जायेगा, परन्तु अगर ऐसे विद्यार्थी का चयन तीसरे विकल्प (जो छट्ठे विकल्प से ऊपर है) के संस्थान हेतु होता है, तो उस स्थिति में उनका चयन तीसरे विकल्प में दिये गये संस्थान में नामांकन के लिये चयनित किया जायेगा किन्तु महाविद्यालय / संस्थान के लिये यह प्रावधान उनकी अधिकतम स्वीकृत सीमा के अन्तर्गत ही अनुमान्य है। अर्थात्‌ यदि किसी संस्थान में अधिकतम स्वीकृत सीट संख्या (आरक्षण श्रेणीवार) से अधिक उसी संस्थान में विद्यार्थियों ने इण्टर में नामांकन के लिये आवेदन दिया है तो वैसी स्थिति में आरक्षण श्रेणीवार मेघा सूची में ऊपर से अधिकतम सीट क्षमता के अनुसार ही उस संस्थान में प्राथमिकता के आधार पर इस प्रथम सूची में नामांकन किया जायेगा। शेष विद्यार्थियों (जो आरक्षण श्रेणीवार मेधा सूची में नीचे हैं) को वह संस्थान नहीं दिया जायेगा, बल्कि उनके द्वारा भरे गये विकल्पों के आधार पर उनको अन्य संस्थान आवंटित किया जायेगा।
  • कस्तूरबा गाँधी छात्रावास से सम्बद्ध शिक्षण संस्थान जहाँ 12वीं की पढ़ाई के साथ-साथ 10वीं की पढ़ाई भी होती है, वैसे संस्थानों से दसवीं उत्तीर्ण होने वाली छात्राओं को बिहार सरकार के निर्णायानुसार उसी शिक्षण संस्थान में 11वीं कक्षा में नामांकन सुनिश्चित किया जायेगा।
  • इस प्रकार प्रथम चयन सूची और बाद में आवश्यकतानुसार द्वितीय एवं तृतीय चयन सूची प्रकाशित की जायेगी। वेबसाइट पर चयन सूची उपलब्ध रहेगी और साथ ही साथ चुने गये आवेदक को उनके शिक्षण संस्थान आवंटन से सम्बन्धित पत्र (Intimation Letter) उपलब्ध रहेगा। मोबाइल पर जब आवेदक को अपने नामांकन के लिये चुने जाने से सम्बन्धित सूचना मिल जाय तो वेबसाइट पर जाकर वह अपने चुने जाने से सम्बंधित पत्र (Intimation Letter) को डाउनलोड कर उसका प्रिंट ले सकता है और सम्बन्धित विद्यालय / महाविद्यालय में अपना नामांकन करवा सकता है। मान लिया जाय कि आवेदक ने 11 महाविद्यालयों में नामांकन के लिए विकल्प दिया है और आवेदक के द्वारा दिये गये विकल्पों के आधार पर उसे चुन लिया जाता है तो उसके द्वारा दिये गये निचले विकल्प में उसका नामांकन नहीं हो सकता है। उदाहरण स्वरूप अगर आवेदक ने 11 विकल्प दिये हैं और प्रथम चयन सूची में उसे तीसरी प्राथमिकता के विद्यालय / महाविद्यालय में नामांकन के लिए चुना गया है तो वह चौथी से लेकर 11वीं प्राथमिकता वाले विकल्प में नामांकन नहीं ले सकता है।
  • नामांकन के लिए चुने जाने पर आवेदक को सूचना देने की प्रक्रिया:-
    • आवेदक अगर चाहे तो किसी विद्यालय / महाविद्यालय में अपने नामांकन के लिए चुने जाने से संबंधित पत्र (Intimation Letter) को Online Facilitaiton System for Students (OFSS) के वेबसाइट www. ofssbihar.in से डाउनलोड कर सकता है।
    • नामांकन के विभिन्‍न चरणों में चुने गये आवेदक को उनके चुने जाने से संबंधित सूचना विभिन्‍न माध्यमों से दी जायेगी ये माध्यम निम्नलिखित हैं:-
      • SMS
      • E-mail
      • वेबसाइट www.ofssbihar.in
      • उस विद्यालय, महाविद्यालय का सूचना पट्ट जिस विद्यालय, महाविद्यालय में नामांकन के लिए आवेदक को चुना गया है।
    • डाक के द्वारा कोई भी सूचना नहीं दी जायेगी।
  • आवेदक को सलाह दी जाती है की नियमित रूप से अद्यतन सूचना के लिए वे वेबसाइट www.ofssbihar.in को देखते रहें।

चयन सूची में नाम आने के बाद आवेदक अपना नामांकन ऐसे कराएं

अगर आवेदक का नाम उसके द्वारा दिये गये प्राथमिकता वाले विद्यालय, महाविद्यालय में नामांकन के लिये चयन सूची में आ जाता है तो वह सम्बन्धित विद्यालय, महाविद्यालय में नामांकन ले सकता है। सम्बन्धित विद्यालय / महाविद्यालय में नामांकन के लिये उसे निम्न बातों का ध्यान रखना है:-

  • आवेदक को सूचना पत्र (Intimation Letter) में उल्लेख किये गये निर्धारित तिथि और समय पर जाकर सम्बन्धित विद्यालय / महाविद्यालय में नामांकन कराना होगा।
  • आवेदक को सम्बन्धित विद्यालय महाविद्यालय में जाँच के लिये मूल अभिलेखों को ले जाना होगा। उन्हें संबंधित शिक्षण संस्थान में निर्धारित नामांकन शुल्क जमा करना होगा। यह शुल्क नगद या बैंक ड्राफ्ट के रूप में हो सकता है, जो विद्यालय / महाविद्यालय के काउंटर पर जमा किये जा सकते हैं।
  • आवेदक को नामांकन के समय पासपोर्ट साईज के रंगीन फोटो एवं अन्य प्रमाण पत्र जमा करने होंगे।
  • आवेदक को यह सलाह दी जाती है कि वे नामांकन के सम्बन्ध में विद्यालय, महाविद्यालय से भी जानकारी प्राप्त करें।
  • अगर आवेदक उच्च प्राथमिकता वाले विद्यालय / महाविद्यालय में नामांकन कराने का इच्छुक है तो वे द्वितीय एवं तृतीय चयन सूची के जारी होने का इंतजार कर सकते है, परन्तु उन्हें उस विद्यालय, महाविद्यालय में नामांकन लेना ही होगा। जिस विद्यालय / महाविद्यालय में नामांकन के लिए उनको चुना गया है।
  • विद्यालय महाविद्यालय में नामांकन के लिए आवश्यकताएँ:-
    • दसवीं अथवा समकक्ष परीक्षा का औपबंधिक प्रमाण पत्र /मूल प्रमाण पत्र।
    • दसवीं अथवा समकक्ष परीक्षा का अंक पत्र।
    • उस विद्यालय का परित्याग प्रमाण पत्र (SLC) जहाँ से उसने दसवीं परीक्षा उतीर्ण की है।
    • उस संस्थान का चरित्र प्रमाण पत्र जहाँ से उसने दसवीं परीक्षा उतीर्ण की है।
    • माइग्रेशन प्रमाण पत्र (अगर कोई हैं) जहाँ से उसने दसवीं परीक्षा उतीर्ण की है।
    • शिक्षण संस्थान का निर्धारित शुल्क।
    • पासपोर्ट आकार का रंगीन फोटो।
  • निम्नलिखित मूल अभिलेख विद्यालय, महाविद्यालय द्वारा आवेदक को नहीं लौटाया जायेगा:-
    • उस विद्यालय का परित्याग प्रमाण पत्र (SLC) जहाँ से उसने दसवीं परीक्षा उतीर्ण की है।
    • उस संस्थान का चरित्र प्रमाण पत्र जहाँ से उसने दसवीं परीक्षा उतीर्ण की है।
    • माइग्रेशन प्रमाण पत्र (अगर कोई हैं) जहाँ से उसने दसवीं परीक्षा उतीर्ण की है।
  • नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद आवेदक को विद्यालय, महाविद्यालय द्वारा निम्नलिखित मूल दस्तावेज वापस किये जाने हैं:-
    • 10वीं बोर्ड परीक्षा का अंक पत्र।
    • 10वीं बोर्ड परीक्षा का मूल प्रमाण पत्र /औपबंधिक प्रमाण पत्र।
    • आरक्षण से संबंधित प्रमाण पत्र, यदि कोई हो।

कृपया ध्यान दे:- उपर्युक्त अभिलेख के अलावा हो सकता है कि सम्बन्धित विद्यालय, महाविद्यालय नामांकन के लिए कुछ और अभिलेखों की माँग करें। आवेदकों को सलाह दी जाती है की नामांकन हेतु उपर्युक्त अभिलेखों के अलावा विद्यालय, महाविद्यालय द्वारा मांग किये गये अभिलखों की जानकारी के लिये वे विद्यालय / महाविद्यालय से सम्पर्क करें।

उच्च प्राथमिकता वाले विद्यालय, महाविद्यालय में नामांकन ऐसे करायें

विद्यालय, महाविद्यालय में नामांकन के लिये अगर चयन सूची जारी हो जाती है और आवेदक नामांकन के लिये चुन लिया जाता है तो चुने हुये आवेदक को सम्बन्धित विद्यालय / महाविद्यालय में नामांकन कराना होगा।

आवेदकों को सलाह दी जाती है कि नामांकन की तिथि और अन्य औपचारिकताओं के लिए उन्हें सम्बन्धित विद्यालय / महाविद्यालय से सम्पर्क करना चाहिये और नामांकन की प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त कर लेना चाहिये। अगर चुने हुए आवेदक नामांकन नहीं लेते हैं तो वर्तमान सत्र में उनका नाम OFSS System से हटा दिया जायेगा और वर्तमान सत्र में आगे जो मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी उसमें भी उनका नाम नहीं रहेगा।

अतः चुने हुये आवेदक के लिये आवश्यक है कि जिस विद्यालय, महाविद्यालय में नामांकन के लिये उनका नाम आ चुका है, तो वे उस विद्यालय / महाविद्यालय में नामांकन करा लें। ऐसा होने पर द्वितीय एवं तृतीय मेरिट लिस्ट जारी होने पर वे उस विद्यालय, महाविद्यालय में भी नामांकन ले सकेंगे जिसके लिये उन्होंने नामांकन हेतु उच्च प्राथमिकता दी है।

अगर कोई आवेदक निचली प्राथमिकता वाले विकल्प के लिये चुना जाता है तो उसे उस विद्यालय, महाविद्यालय में नामांकन अवश्य करा लेना चाहिये, ताकि उसके मामले को चयन प्रक्रिया के दौरान स्लाइड-अप का उपयोग किया जा सके और उस पर विचार किया जा सके। अगर ऐसे आवेदक नीचे के विकल्प वाले विद्यालय/ महाविद्यालय में चुने जाने पर नामांकन नहीं लेते हैं तो स्लाइड-अप के जरिये उनके मामले पर विचार नहीं किया जायेगा।

आरक्षण एवं कोटा

CategoryReservation %
अनुसूचित जाति16%
अनुसूचित जनजाति1%
अत्यंत पिछड़ा वर्ग18%
पिछड़ा वर्ग12%
पिछड़ा वर्ग की महिला3%
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ऐसे अभ्यर्थी जो अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अत्यंत पिछड़े वर्ग एवं पिछड़े वर्ग के लिए किये गये आरक्षण प्रावधानों से आच्छादित नहीं है I)10%

इसके अतिरिक्त दिव्यांग कोटे की 5% सीट सम्बन्धित वर्ग में आरक्षित (क्षैतिज) रहेगी |

विधि विभाग की अधिसूचना एवं विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में आरक्षण निम्नवत रहेंगे, जिसे आप ऊपर देख सकते हैं।

बिहार बोर्ड इंटर एडमिशन 2025 महत्पूर्ण पॉइंट्स

  • (क) अगर कोई आवेदक किसी एक विद्यालय / महाविद्यालय में नामांकन लेने के पश्चात्‌ ऐसे किसी विद्यालय / महाविद्यालय में स्थानान्तरण के तहत नामांकन लेना चाहता है तो स्थानान्तरित विद्यालय / महाविद्यालय में उसी कोटि में नामांकन होगा जिस कोटि का आवेदक होगा। स्थानान्तरित विद्यालय / महाविद्यालय में उस कोटि का स्थान रिक्त रहने पर ही वहाँ नामांकन ले सकेगा।
  • (ख) एक से ज्यादा आवेदन देने वाले आवेदक का सिर्फ एक ही आवेदन स्वीकृत किया जायेगा। अन्य आवेदन स्वत: अस्वीकृत कर दिया जायेगा।
  • (ग) सिर्फ ओ0एफ0एस0एस0 वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन सामान्य आवेदन प्रपत्र (Common Application Form) ही स्वीकार किया जायेगा। किसी भी परिस्थिति में टंकित या छपा हुआ सामान्य आवेदन प्रपत्र (Common Application Form) स्वीकार नहीं किया जायेगा |
  • (घ) निबंधित डाक अथवा अन्य माध्यम से भेजे गये कोई आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा।
  • (ड.) विद्यार्थी को sMs/E-mail के माध्यम से उनके नामांकन अद्यतन / नामांकन निरस्त / नामांकन रद्द की सूचना दी जायेगी लेकिन यह विद्यार्थी की भी जिम्मेदारी होगी कि अपना नामांकन स्थिति स्वयं ओ0एफ0एस0एस0 वेबसाइट एवं संबंधित विद्यालय / महाविद्यालय से प्राप्त कर लें।

BSEB Class 11 Admission 2025-26 Bihar Board के लिए ओएफएसएस बिहार पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए उम्मीदवार को निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा।

  • भारतीय होना चाहिए।
  • बिहार का अधिवास।
  • बिहार बोर्ड, आईसीएसई, सीबीएसई या किसी अन्य बोर्ड से मैट्रिक 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने छात्रों के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रणाली (OFSS) नाम से एक ऑनलाइन प्रणाली विकसित की है, जो छात्रों को विभिन्न कॉलेजों / स्कूलों (अल्पसंख्यक संस्थानों को छोड़कर) में कला / विज्ञान / वाणिज्य / कृषि के इंटरमीडिएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने में सक्षम बनाएगी।

OFSS Inter Admission 2025 Bihar Board

Bihar Board 11th Admission 2025 Form started on 11th April 2025. Now BSEB OFSS CAF can fill out the online application form for bihar 11th admission. Common Admission Application Form can be filled from 11 April 2025 to 11 June 2025. The link to fill bihar board 11th admission 2025 is open from 11 April 2025. here you can find bihar board class 11 admission application link and steps to fill bihar board class 11th admission 2025 form.

Students after 10th/Matric who want to take bihar board 11th admission date 2025 can fill BSEB OFSS Intermediate CAF 2025. Those who are left out or who want to take admission to any other school can fill ofss 11th admission 2025 bihar board form.

Bseb 11th admission 2025 bihar board online 10 to 20 schools/colleges have to be selected while filling the admission online 11th admission form bseb. Any one of the students seeking admission needs the bihar board class 11 admission date 2025 apply link to fill out the online admission 11th class bihar board form.

The Process to Apply OFSS Bihar 11th Admission 2025

  • Through OFSS you can choose a minimum of 10 and a maximum of 20 options in different colleges or schools through a single form.
  • Students can apply through the online form in 20 options in various colleges or schools. Select your options as per your preference list.
  • While filling in the choices in the form, make sure that your selection process will be completed according to the choices you fill in first. While filling out the choices make sure that your priority list is as per your choice. Your name will appear in the enrollment list of that school, the first successful option in the preference list of the college or school filled by the students, in which you will be admitted. Students will get details regarding this through email id, SMS, and the official portal.
  • For this online form, students have to pay a form fee of Rs.350/- which can be paid by
  • Students can apply through Sahaj Vasudha Kendra and submit the form fee of Rs.350/- at Vasudha Center only.
  • It is necessary to have a mobile number and e-mail ID to fill out the online form so that all details regarding your admission will be sent to your mobile number and e-mail ID.
  • Mobile numbers will be verified through OTP, so before filling out the form make sure that this number is correct and in active mode.
  • For the form, students should scan their passport-size photo and keep it on the computer.
  • After filling out your form, view it on the preview page. After filling in all the details, make sure that all the details entered are correct.

Students seeking admission to bseb 11th admission 2025 bihar board will need some essential documents. We are listing these documents below.

Bihar Board 11th Admission 2025 Required Documents

  • Aadhar Card
  • BSEB Intermediate Application Form
  • Matriculation Roll No.
  • Marksheet of matric level (Class 10th)
  • Photograph of the students (passport size)
  • Caste Certificate (if required)
  • School Leaving Certificate/ Transfer Certificate
  • Additional Documents (as per the school)

The board has released the official notification on Intermediate Application on the official portal. Students seeking admission can check the notification on the official website of the board. The details on the same have been provided in this post.

Bihar Board Inter Admission 2025

How to Apply Online BSEB Inter Online Admission 2025?

Follow this process to fill Bihar Board 11th Admission Online Form. >> Visit the official website, >> Click on Apply Online link on the homepage. >> Fill the online form. >> Upload the required documents. >> Pay the Application Fee Online. >> Submit the Online Application Form Now. >> After submitting the online application form, take a print out of the final application form.

OFSS Class 11th Admission Date 2025?

11 April 2025 to 11 June 2025.

What is the Online Application Fee for OFSS 11th Admission 2025?

The BSEB Intermediate Admission Online Application Fee is Rs.350/- for all categories of candidates.

If you want to ask any questions regarding ofssbihar in inter admission 2025, then definitely tell us by commenting, below is the comment box, through that, you can send us a message or you can contact us on the contact page.

Related Post

BSEB Bihar Board 12th Dummy Admit Card 2025 PDF Download Ssonline.biharboardonline.com 2024

Bihar School Examination Board released the Bihar Board 12th Dummy Admit Card 2025 on 29th November 2024 for the Intermediate class. Candidates who find any error in their ...

BSEB Bihar Board 10th Dummy Admit Card 2025 Download Appsecondary.biharboardonline.com/2025/SearchAdm.html

The BSEB Dummy Admit Card 10th 2025 Bihar Board for class Matric was released on 29th November 2024 at bseb official website appsecondary.biharboardonline.com/2025/searchAdm.html. BSEB has uploaded the notification ...

Bihar Board 12th Exam Date 2025 Science Arts & Commerce BSEB Inter Final Exam Time Table Routine

Bihar School Examination Board has released the Bihar Board 12th Exam Date 2025 on 4th December 2024 for the Academic Year 2023-2025, The bseb inter final annual exam ...

BSEB Bihar Board 10th Exam Date 2025 Time Table Pdf Routine Download

Bihar School Examination Board is going to conduct the annual board examination 2025 for the Matric class which will start from 15th February 2025 to 23rd February 2025 ...

Leave a comment