Bihar Police Inspector Recruitment के लिए आवेदन शुरू, जानिए ऊंचाई और जाति के नियम।

Bihar Police Inspector Recruitment 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज 5 अक्टूबर 2023 से शुरू हो गई है। आवेदन लिंक सक्रिय कर दिया गया है। इच्छुक उम्मीदवार 5 नवंबर 2023 तक बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

इस परीक्षा के लिए कुल 1275 पदों में से 441 पद अनारक्षित हैं। एससी के लिए 275, एसटी के लिए 16, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 238, पिछड़ा वर्ग के लिए 107, पिछड़ा वर्ग महिलाओं के लिए 82, ईडब्ल्यूएस के लिए 111, ट्रांसजेंडर के लिए 05 पद आरक्षित हैं। भर्ती तीन चरणों में आयोजित की जाएगी – प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और शारीरिक परीक्षण।

  • शैक्षिक योग्यता:- किसी भी विषय में स्नातक।
  • आयु सीमा:- 18 वर्ष से 37 वर्ष, आयु की गणना 01-08-2023 से की जाएगी। राज्य सरकार के नियमानुसार आयु सीमा में छूट होगी।
  • कैसे होगा चयन:- तीन चरण – 1) प्रारंभिक लिखित परीक्षा, 2) मुख्य लिखित परीक्षा, 3) शारीरिक परीक्षण।

लिखित परीक्षा

  • लिखित परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी – प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा। Bihar Police Inspector Recruitment 2023 | लिखित परीक्षा के सभी पेपर बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होंगे।
  • प्रारंभिक परीक्षा में 200 अंकों का एक पेपर होगा जिसमें कुल प्रश्नों की संख्या 100 होगी और परीक्षा की अवधि 2 घंटे होगी। इसमें सामान्य ज्ञान और समसामयिक मुद्दों से जुड़े प्रश्न पूछे जायेंगे. 30 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए अनुत्तीर्ण घोषित किये जायेंगे।
  • प्रारंभिक परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर सफल अभ्यर्थियों का चयन रिक्तियों की संख्या से 20 (बीस) गुना किया जायेगा तथा योग्यता के क्रम में श्रेणीवार आरक्षण किया जायेगा।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मुख्य परीक्षा में दो पेपर होंगे. पहला पेपर 200 अंकों का सामान्य हिंदी का 2 घंटे का होगा, इसमें 100 प्रश्न होंगे तथा न्यूनतम अर्हता अंक 30 प्रतिशत प्राप्त करना अनिवार्य होगा। सामान्य हिंदी पेपर में प्राप्त अंक मेरिट निर्धारण में शामिल नहीं किये जायेंगे।

दूसरा पेपर सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान, नागरिक शास्त्र, भारतीय इतिहास, भारतीय भूगोल, गणित और मानसिक क्षमता परीक्षण से संबंधित होगा। दूसरे पेपर के कुल अंक 200 होंगे जिसमें प्रश्नों की कुल संख्या 100 होगी और परीक्षा की अवधि 2 (दो) घंटे होगी।

दोनों लिखित परीक्षाओं में गलत उत्तर के लिए 0.2 अंक काटे जायेंगे। उत्तर पुस्तिका दो प्रतियों में होगी, जिसकी एक प्रति आयोग के पास सुरक्षित रहेगी।

सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए ऊंचाई के नियम

  • अनारक्षित (सामान्य) वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए – न्यूनतम ऊंचाई 165 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
  • अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के पुरुषों के लिए – न्यूनतम ऊंचाई 160 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
  • सभी वर्ग की महिलाओं के लिए – न्यूनतम ऊंचाई 155 सेंटीमीटर और न्यूनतम वजन 48 किलोग्राम होना चाहिए।

सीना (केवल पुरुषों के लिए)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अनारक्षित (सामान्य) वर्ग, पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए – बिना फुलाए – 81 सेंटीमीटर (न्यूनतम), फुलाव के साथ – 86 सेंटीमीटर (न्यूनतम) (कम से कम 5 सेंटीमीटर का अंतर रखना अनिवार्य होगा) विस्तार के बाद छाती)।
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के पुरुषों के लिए –
बिना विस्तार के – 79 सेमी (न्यूनतम)
विस्तारित – 84 सेमी (न्यूनतम)
(सीने में फुलाने के बाद कम से कम 5 सेंटीमीटर का अंतर रखना अनिवार्य होगा)।

शारीरिक दक्षता परीक्षा

अभ्यर्थियों को निम्नलिखित शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल होना अनिवार्य होगा।
दौड़
पुरुषों के लिए-
एक मील दौड़ के लिए समय सीमा –
6 मिनट 30 सेकंड (इससे अधिक समय लेने वाले अभ्यर्थी असफल घोषित किये जायेंगे)।

अंत में मुख्य लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर सफल उम्मीदवारों की मेरिट सूची बनाई जाएगी। केवल फिजिकल टेस्ट में उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा।

Related Post

Bihar Sakshamta Pariksha Admit Card Download 2024 on Official Website bsebsakshamta.com

कुछ दिन पहले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा Bihar Competency Test 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे। इसके तहत आयोजित होने वाली परीक्षा में भाग लेने ...

Bihar Board STET Result Date: बिहार बोर्ड एसटीईटी रिजल्ट 2024 कब आएगा? यहाँ जाने अनुमानित तिथि Results.biharboardonline.com/stet24result

बिहार बोर्ड जल्द ही STET का रिजल्ट 2024 जारी करेगा, आपको बता दें कि इसकी आंसर की पहले ही जारी हो चुकी है। पेपर-1 की आंसर की जारी ...

Bihar Board BSEB Free Coaching Teacher Recruitment 2024 Apply Online for JEE & NEET Classes

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति वर्ष 2024 बैच के लिए JEE और NEET की Free Coaching देने की तैयारी कर रही है। Bihar Board हर साल जरूरतमंद और योग्य ...

Bihar Sakshamta Pariksha Phase 2 Admit Card Download: बिहार सक्षमता परीक्षा दूसरे फेज का एडमिट कार्ड 2024 इस दिन होगा जारी

Bihar School Examination Board द्वारा सक्षमता परीक्षा दूसरे फेज परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड बहुत जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट bsebsakshamta.com पर जारी किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने ...

Leave a comment