BSEB Class 11th Admission 2024-25 Bihar Board: बिहार बोर्ड 11वीं कक्षा में प्रवेश के लिए ओएफएसएस पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा 11 अप्रैल, 2024 से BSEB Class 11 Admission 2024-25 Bihar Board के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। OFSS Inter Admission छात्रों के लिए बनाई गई Online Facilitation System for Students (OFSS) पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू किया गया है। BSEB Inter Class Admission वाले सभी इक्छुक छात्र अंतिम तिथि 20 अप्रैल 2024 तक आवेदन करना सुनिचित करें।

Bihar School Examination Board पदाधिकारियों ने बताया कि प्रवेश के लिए OFSS Bihar 11th Admission 2024 Online Form 11 अप्रैल, 2024 को प्रवेश पोर्टल पर अपलोड कर दिए गए हैं। 10वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्र 11वीं कक्षा में प्रवेश के लिए वेबसाइट www.ofssbihar.org पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के बाद छात्र 11 अप्रैल 2024 से 20 अप्रैल 2024 तक अपना Bihar Board Intermediate Admission 2024-2025 भर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

BSEB Patna के मुताबिक, राज्य भर के 9942 सीनियर सेकेंडरी स्कूलों, कॉलेजों में 11वीं कक्षा में दाखिला होगा। छात्र अपने क्षेत्र, स्ट्रीम और सीट उपलब्धता के अनुसार OFSS Portal पर सभी स्कूलों, कॉलेजों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। बीएसईबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्य भर में 11वीं कक्षा में कुल 22.97 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। आर्ट्स स्ट्रीम में लगभग 10 लाख सीटें हैं, इसके बाद साइंस में 9.8 लाख सीटें और कॉमर्स में 2.28 लाख सीटें हैं। उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 350 रुपये जमा करने होंगे। उम्मीदवार अपनी पसंद के अधिकतम 20 स्कूलों या कॉलेजों का चयन करने में सक्षम होंगे।

BSEB Class 11 Admission 2024 ऐसे करें अप्लाई

  • पहला चरण: किसी भी गूगल ब्राउज़र में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB की OFSS Bihar अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें और CAF For Intermediate लिंक को क्लिक करें।
  • दूसरा चरण: दिशा निर्देश (OFSS Bihar Board 11th Admission 2024 Guidelines) को पढ़ने के बाद चेक बॉक्स को क्लिक करें एवं “Click here to fill your application form” बटन पर क्लिक करें।
  • तीसरा चरण: अभ्यर्थी अपना पर्सनल जानकारी एवं प्राप्त Mark’s तथा Photo स्कैन अपलोड करें।
  • चौथा चरण: अभ्यर्थी अपना पत्राचार का पता एवं आरक्षण का ब्योरा सामान्य आवेदन फॉर्म में भरें।
  • पांचवा चरण: सभी जानकारी को भरने के बाद OFSS Bihar Board 11th Admission 2024-25 के लिए मनपसंद कॉलेज अपने प्राथमिकता (Priority) के अनुसार चॉइस करें। अभ्यार्थी न्यूनतम यानि Minimum 10 विकल्प और अधिकतम यानि Maximum 20 विकल्प का चयन कर सकते हैं।
  • छठा चरण: सभी प्रकार के जानकारी भरने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आवेदन फॉर्म का Preview दिखाई देगा, अभ्यर्थी द्वारा भरे गए विवरण Preview में सही है तो कंफर्म बटन पर क्लिक करें।
  • सातवां चरण: रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP डालकर Submit बटन पर क्लिक करें।
  • आठवां चरण: रजिस्टर्ड Mobile Number कंफर्म होने के बाद आपको स्टड मोबाइल नंबर कंफर्म होने के बाद आपको पेमेंट (Online Payment) के लिए Payment Page पर Re-Direct किया जाएगा।
  • नौवां चरण: पेमेंट (Online Payment) की प्रक्रिया पूरी होने के बाद Receiving के रूप में Transaction id प्राप्त होगी। साथ ही Online Application Form की प्रिंट कॉपी अवश्य ही प्राप्त कर लें।
ये भी पढ़ें:  BSEB 11th 12th August Monthly Exam: बिहार बोर्ड इंटर स्तरीय स्कूलों में 11वीं और 12वीं की मासिक परीक्षाएं जारी, सभी छात्रों को परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य

एक बार पंजीकरण प्रक्रिया समाप्त हो जाने के बाद, बिहार बोर्ड विभिन्न मापदंडों पर विचार करने के बाद अंतिम सूची जारी करेगा। रिपोर्ट के अनुसार बीएसईबी कक्षा 11 प्रवेश मेरिट सूची 2024 मई में जारी होने की उम्मीद है।

Bihar Board Merit List 2024 संबंधित स्कूलों में उपलब्ध सीटों की संख्या के आधार पर होगी। इसके अतिरिक्त, योग्य छात्रों को प्रवेश तब मिलेगा जब स्कूल 10वीं कक्षा में उनके द्वारा प्राप्त अंकों के अनुसार छात्र का चयन करेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

OFSS 11th Admission 2024 Bihar Board Online Required Documents

  • Candidates should keep their Roll Code, Roll Number, Date Of Birth
  • Valid Mobile No
  • Valid Email ID
  • TC / SLC ( Original )
  • Invitation Letter ( इन्विटेशन लेटर डाउनलोड )
  • 10th Marksheet
  • Provisional Certificate
  • Aadhar Card
  • Character Certificate
  • Caste Certificate
  • Income Certificate
  • Passport Size Colour Photo
  • Other Documents (As Per School Rules)

आप सभी जानते हैं कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 का परिणाम घोषित कर दिया गया है और परिणाम जारी होने के बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा बिहार बोर्ड OFSS 11वीं प्रवेश 2024 की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी हैं, इसके लिए मैट्रिक पास छात्र और छात्रा को इंटर में प्रवेश लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

Online-application-process-started-on-OFSS-for-Bihar-Board-11th-class-admission

उसके बाद स्कूल द्वारा आवेदन के बाद मेरिट लिस्ट जारी की जाती है। बिहार बोर्ड द्वारा पहली, दूसरी और तीसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाती है। मेरिट सूची जारी होने के बाद, जिन उम्मीदवारों का नाम पहली चयन सूची में आता है, उन्हें नामांकन बिहार बोर्ड ओएफएसएस 11वीं प्रवेश 2024 प्रक्रिया के लिए आगे के चरणों का पालन करना होगा।

यदि पहली चयन सूची में नाम नहीं आता है, तो छात्रों को क्रमशः दूसरी और तीसरी चयन सूची की प्रतीक्षा करनी चाहिए। इसके बाद भी अगर किसी स्कूल में सीटें खाली रह जाती हैं तो छात्रों को बिहार बोर्ड ओएफएसएस 11वीं ऑनस्पॉट एडमिशन का मौका दिया जाता है।

मेरिट लिस्ट प्राप्त अंकों और आरक्षण श्रेणी के आधार पर जारी की जाएगी

मैट्रिक और आरक्षण श्रेणी में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी, जिसके आधार पर छात्र 11वीं कक्षा में प्रवेश लेंगे। इस बार इंटर में प्रवेश के लिए 10268 स्कूल और कॉलेज शामिल हैं, जिसमें विज्ञान, कला और वाणिज्य और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों को मिलाकर 22 लाख 97 हजार 320 सीटों पर प्रवेश होगा।

पिछले साल की तुलना में इस बार तीन लाख से ज्यादा सीटें हैं। आर्ट्स में सबसे ज्यादा 10.17 लाख सीटें उपलब्ध हैं। वहीं, साइंस में 9.80 लाख और कॉमर्स में 2.28 लाख सीटें हैं। वहीं, पटना जिले में इस बार साइंस में 58,783 और आर्ट्स में 57,402 सीटें जारी की गई हैं. मधुबनी जिले में वाणिज्य में स्कूल और कॉलेजों में सबसे अधिक 31,232 सीटें उपलब्ध हैं।

इंटर में दाखिले के लिए 22.97 लाख सीटें उपलब्ध हैं

बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा 2024 में इस बार 13.05 छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं. उनके पास अब दाखिले के लिए और विकल्प होंगे। बोर्ड मैट्रिक कंपार्टमेंटल कम स्पेशल परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा। इसमें एक लाख से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हुए हैं। इसमें सफल छात्रों को इंटर में प्रवेश का भी मौका मिलेगा। इसके बाद भी करीब नौ लाख सीटें ज्यादा हैं।

ये भी पढ़ें:  BSEB 12th English Answer Key 2025 Download Science and Commerce

OFSS पर बिहार बोर्ड 11वीं ऑनलाइन आवेदन शुरू

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 10 अप्रैल, 2024 को OFSS Inter Admission 2024 के लिए आवेदन पत्र का प्रारूप वेबसाइट www.ofssbihar.in पर जारी कर दिया है। इसके साथ ही बोर्ड ने पिछले साल की कटऑफ भी जारी कर दी है। राज्य के सभी प्लस टू और कॉलेजों में कक्षा 11वीं के लिए प्रवेश प्रक्रिया 11 अप्रैल से शुरू हो गयी हैं। 11वीं में प्रवेश लेने वाले छात्रों को 20 अप्रैल 2024 तक ऑनलाइन प्रवेश फॉर्म भरना होगा।

छात्रों से अनुरोध है कि वे अपना आवेदन जल्द से जल्द भेजें ताकि अंतिम समय में किसी तरह की परेशानी से बचा जा सके।

आवेदन शुल्क के रूप में 350 रुपये का भुगतान करना होगा

OFSS Bihar Admission Form 2024 भरने के बाद छात्र अपना हस्ताक्षर करेंगे। छात्र सभी जानकारी बड़े अक्षरों में भरेंगे। छात्रों को रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो भी देनी होगी। इसके बाद सहज वसुधा केंद्र के संचालक उस फॉर्म में भरी गई जानकारी को ऑनलाइन आवेदन पत्र में भरेंगे। फार्म जमा करने से पहले संचालक छात्रों को ऑनलाइन भरा हुआ आवेदन एक बार दिखाएंगे।

आवेदन के बाद छात्रों के मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। ओटीपी संचालक को बताया जाएगा और पोर्टल में ओटीपी भरा जाएगा, इसके बाद विद्यार्थियों का मोबाइल नंबर सुनिश्चित किया जाएगा। मोबाइल नंबर कन्फर्म होने के बाद 350 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। छात्र किसी भी जानकारी के लिए समिति द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 0612-2230009 पर संपर्क कर सकते हैं।

न्यूनतम 10 अधिकतम 20 शैक्षणिक संस्थानों का चयन किया जा सकता है

इस बार इंटर में दाखिले के लिए छात्रों को कई विकल्प मिलेंगे। समिति ने जारी सूची में कहा है कि कला, विज्ञान और वाणिज्य विषयों के लिए 9942 प्लस टू कॉलेज शामिल हैं. इसके साथ ही इंटर वोकेशनल के तहत 91 प्लस टू और कॉलेज और इंटरमीडिएट स्कूल के लिए व्यावसायिक विषय प्रदान करने वाले 32 संस्थानों को शामिल किया गया है।

Bihar Board 11th Admission 2024 में प्रवेश के लिए इस बार कुल 9942 शिक्षण संस्थान भाग ले रहे हैं। 22,97,320 से ज्यादा सीटों पर एडमिशन होंगे। पिछले साल की तुलना में इस बार तीन लाख से ज्यादा सीटें बढ़ी हैं। इंटर में आर्ट्स में सबसे ज्यादा 1017692 सीटें मिलती हैं। जबकि साइंस स्ट्रीम में 9,80,569 और कॉमर्स स्ट्रीम में 228797 सीटें दाखिले के लिए उपलब्ध हैं।

BSEB class 11 admission 2024-25 bihar board पंजीकरण के समय, छात्र न्यूनतम 10 अधिकतम 20 शैक्षणिक संस्थानों का चयन कर सकते हैं। बिहार बोर्ड से इस बार मैट्रिक की परीक्षा में 13,05,203 छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं। बिहार बोर्ड में CBSE, ICSE और अन्य बोर्ड के छात्र भी प्रवेश लेते हैं। इसके बाद भी राज्य में कई सीटें बच जाएंगी।

एक मोबाइल और एक ईमेल आईडी से एक OFSS Bihar Registration 2024

Bseb 11th admission 2024 bihar board online आवेदन के बाद छात्रों को 350 रुपये ऑनलाइन भुगतान करना होगा। आवेदन सफलतापूर्वक जमा करने के बाद, छात्रों को उनके मोबाइल और ईमेल पर यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा। छात्रों को यूजर आईडी और पासवर्ड सुरक्षित रखना होगा।

ये भी पढ़ें:  Bihar Board 9th Time Table 2025 Download PDF Here

छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करते समय अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी अनिवार्य रूप से देना होगा। एक मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी से एक ही bseb inter admission 2024 रजिस्ट्रेशन होगा।

OFSS Class 11 Admission 2024 25 Bihar Board कितनी सीटें हैं?

  • कुल सीटें:- 2297320
  • कला संकाय में सीटें:- 1017692
  • विज्ञान संकाय में सीटें:- 980569
  • वाणिज्य संकाय में सीटें:- 228797
  • कृषि संकाय में सीटें:- 1560
  • वोकेशनल कोर्स में सीटें:- 7044

नोट: इसमें कुछ सीटें बढ़ेंगी, मंगलवार को जारी नोटिस में समिति ने 9942 शिक्षण संस्थानों की सूची जारी की है। जबकि ये सीटें 9942 के आधार पर हैं।

सहज वसुधा केंद्र में फार्म भरा जा सकता है

छात्र सहज वसुधा केंद्र पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। छात्र घर बैठे अपने मोबाइल से भी आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ बोर्ड ने 6854 सहज वसुधा केंद्रों की पहचान की है। आप इसकी सूची OFSS Portal पर देख सकते हैं।

बिहार बोर्ड से 10वीं करने वाले छात्रों को वसुधा केंद्र में फार्म नंबर पांच भरना होगा। वहीं, सीबीएसई और अन्य बोर्ड के छात्रों को फॉर्म नंबर छह भरना होगा। फॉर्म नंबर पांच और छह पेन से भरे जाएंगे। वहीं, बिहार बोर्ड के छात्रों को ofss class 11 admission 2024 25 bihar board फॉर्म नंबर सात और सीबीएसई के साथ अन्य बोर्ड के छात्रों को जिला पंजीकरण सह परामर्श केंद्र पर फॉर्म नंबर आठ भरना होगा।

Related Post

Bihar Board 12th Original Certificate 2024: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की मूल मार्कशीट जारी, स्कुल/कॉलेज से कर पाएँगे प्राप्त

बिहार बोर्ड द्वारा इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 का ऑरिजिनल मार्कशीट के साथ इंटरमीडिएट व्यवसायिक परीक्षा 2024 का मूल प्रमाण पत्र जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में भेज दिया गया ...

Bihar Board Original Inter Registration Card Download 2023 2024 Link

बिहार बोर्ड द्वारा प्रथम, द्वितीय डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड एवं तृतीये डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी करने के पश्चात अब बिहार बोर्ड द्वारा इंटर वार्षिक परीक्षा 2024 के लिए Bihar ...

BSEB Exam Form PDF 2025 Download for Matric & Intermediate

Hello, the date of the Bihar Board Inter and Matric examination form has come. All the candidates who are going to appear in the class 12th board examination ...

BSEB 12th Original Registration Card 2025 Download Link

The BSEB 12th Original Registration Card 2025 has been issued for the inter students by the Bihar Board Examination Committee, Patna. All the students who want to fill ...

Leave a comment