B.Ed vs D.El.Ed: बिहार शिक्षक भर्ती में BEd और DELED योग्यता के लिए BPSC की महत्वपूर्ण सूचना जारी

Bihar Public Service Commission (BPSC) ने B.Ed पास अभ्यर्थियों पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश और बिहार में चल रही 1.70 लाख शिक्षक भर्ती को लेकर एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है। करीब 79 हजार प्राथमिक शिक्षकों के पद के लिए आवेदन करने वाले बीएड पास अभ्यर्थियों को आयोग ने डीएलएड सर्टिफिकेट अपलोड करने का मौका दिया है।

आयोग ने कहा है कि ऐसे अभ्यर्थी जिनके पास B.Ed के साथ-साथ D.El.Ed की योग्यता है. अपना D.El.Ed अपलोड कर सकते हैं। प्रमाणपत्र 09-09-2023 से 11-09-2023 तक। BPSC ने शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा (BPSC TRE) में कक्षा 1 से 5 तक के अभ्यर्थियों को मौका दिया है।

बिहार शिक्षक भर्ती 2023

B.Ed और D.El.Ed दोनों प्रमाण पत्र रखने वाले अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.onlinebpsc.bihar.gov.in पर अपने डैशबोर्ड पर लॉग इन करने के बाद डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) प्रमाण पत्र अपलोड कर सकते हैं।

आपको बता दें कि बीपीएससी शिक्षक प्रतियोगी परीक्षा 2023 के लिए करीब 6 लाख अभ्यर्थियों में से बीएड पास अभ्यर्थियों की संख्या 3 लाख 90 हजार है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सभी बीएड पास अभ्यर्थी प्राथमिक शिक्षक पद से वंचित हो गये हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने दिया ये निर्देश

सुप्रीम कोर्ट द्वारा 11 अगस्त 2023 को दिए गए फैसले के आलोक में बिहार सरकार को प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति के संबंध में निर्णय लेने को कहा गया है। वहीं, बीएड पास अभ्यर्थी भी बिहार सरकार से मांग कर रहे हैं कि उन्होंने बीएड योग्यता के आधार पर शिक्षक भर्ती परीक्षा पास की है, ऐसे में उन्हें भी शिक्षक भर्ती में मौका दिया जाए।

अब देखना होगा कि बिहार सरकार इन अभ्यर्थियों की मांग पर क्या फैसला लेती है, हालांकि बीपीएससी ने माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों के पदों के लिए दस्तावेज सत्यापन का काम 4 सितंबर 2023 से शुरू कर दिया है। जल्द ही प्राइमरी टीचर पदों के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शुरू किया जाएगा।

Read Also:  Bihar B.Ed Result Update: बिहार शिक्षक भर्ती में शामिल 3.90 लाख बीएड पास अभ्यर्थियों के रिजल्ट पर लगा रोक, जानिए वजह
Telegram Facebook
Twitter Facebook Group
Google NewsApp Download

Leave a comment