बिहार बोर्ड 11वीं प्रथम मेरिट लिस्ट 2022 जारी, 18 अगस्त तक होगा नामांकन

इंटर में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले सभी छात्र और छात्राएं अपनी पहली मेरिट लिस्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, उनका इंतजार अब ख़त्म हुआ। आखिरकार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इंटर में प्रवेश लेने के लिए पहली चयन सूची आज यानि 11 अगस्त 2022 को 11 बजे जारी करेगा। अब बीएस कुछ ही देर में बिहार बोर्ड द्वारा लिंक एक्टिवेट कर दिया जायेगा। इंटर में प्रवेश लेने के लिए आप सभी को पहली चयन सूची कहाँ से और कैसे डाउनलोड करनी है, सभी जानकारी जो आपको इस लेख में देखने को मिलेगी।

बिहार बोर्ड इंटर में एडमिशन के लिए पहला मेरिट लिस्ट आज 11 अगस्त 2022 को जारी किया जायेगा | इसके बाद विभिन्न कॉलेजों और स्कूलों में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो सकेगी। इसलिए वे सभी अभ्यर्थी जिन्होंने इंटर में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था वे सभी अभ्यर्थी बिहार बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट से मेरिट लिस्ट डाउनलोड चेक कर सकते है। इसके अलावा, अगर किसी विद्यार्थी का नाम पहला मेरिट लिस्ट में नहीं आता है तो वे विद्यार्थी दूसरा अथवा तीसरे मेरिट लिस्ट का इंतज़ार कर सकते है।

बिहार बोर्ड इंटर प्रथम मेरिट लिस्ट जारी

जैसा कि आप जानते ही होंगे कि बिहार बोर्ड द्वारा इंटरमीडिएट में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन 22 जून 2022 से शुरू हो गया था और 30 जुलाई 2022 तक इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया गया था। तो जिन्होंने इंटर प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है, वे सभी छात्र 11 अगस्त 2022 से पहली मेरिट सूची डाउनलोड कर सकते हैं।

बिहार बोर्ड की ओर से जारी पहली मेरिट लिस्ट में जिन भी छात्र/छात्रा का नाम आया हैं, उनको सम्बंधित स्कूल/कॉलेज में 18 अगस्त 2022 तक 11th admissions में एडमिशन करना अनिवार्य होगा हैं। अगर लिस्ट में नाम आने के बाद एडमिशन नही कराते हैं तो दूसरे मेरिट लिस्ट में उनको मौका नही दिया जायेगा। बिहार राज्य में 7216 स्कूल/कॉलेज में एडमिशन लिया जायेगा जिसमे करीब 23 लाख सीटों पर 2022-2024 में नामांकन होगा।

ओएफएसएस बिहार मेरिट लिस्ट 2022 आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि ओएफएसएस पोर्टल पर प्रिंसिपल द्वारा किसी छात्र के नामांकन को ऑनलाइन अपडेट नहीं किए जाने की स्थिति में, यह माना जाएगा कि छात्र नामांकन के लिए शैक्षणिक संस्थान में उपस्थित नहीं हुआ है। इसके परिणामस्वरूप, ऐसे छात्रों के नाम दूसरी या तीसरी मेरिट सूची में भी नहीं माना जाएगा। बीएसईबी के नियम कहते हैं कि यदि किसी छात्र को कठिनाई का सामना करना पड़ता है, तो स्कूल के प्रधानाचार्य को जिम्मेदार ठहराया जाएगा। ओएफएसएस बिहार मेरिट लिस्ट 2022 की जानकारी जैसे ऑनलाइन नामांकन, सामान्य विवरणिका और अन्य जानकारी आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है। यदि छात्रों को नामांकन में कोई समस्या आती है, तो वह बीएसईबी के हेल्पडेस्क से 0612-2230009 पर संपर्क कर सकते हैं।

ओएफएसएस बिहार 11वीं प्रवेश मेरिट सूची कैसे डाउनलोड करें

  • सबसे पहले OFSS के ऑफिशियल वेबसाइट ofssbihar.in क्लिक करें।
  • फिर थोड़ा नीचे स्क्रॉल करें।
  • दाहिने तरफ आपको प्रथम मेरिट लिस्ट का लिंक दिखेगा, उसपर क्लीक करें।
  • और उसके बाद ओएफएसएस बिहार इंटरमीडिएट मेरिट लिस्ट आपके स्क्रीन पर दिखने लगेंगे

एडमिशन के लिए इन डॉक्यूमेंट की जरूरत है

  • आधार कार्ड
  • फोटो
  • विद्यालय छोड़ने का प्रमाणपत्र
  • चरित्र प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • कक्षा 10वीं की मार्कशीट
  • कक्षा 10वीं अनंतिम/मूल प्रमाण पत्र
  • सामान्य आवेदन पत्र
  • सूचना पत्र
  • प्रवेश शुल्क
  • अन्य दस्तावेज (स्कूल के नियमों के अनुसार)

23 लाख से अधिक सीटों पर हो रहा हैं एडमिशन

ज्ञात हो कि बिहार बोर्ड द्वारा 22 जून से इंटर एनरोलमेंट के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे थे. तिथि कई बार बढ़ाई गई. सीबीएसई और आईसीएसई का रिजल्ट जुलाई के आखिरी हफ्ते में जारी होने के बाद बोर्ड ने इंटर एनरोलमेंट के लिए आवेदन की तारीख फिर से जारी कर दी। इंटर एनरोलमेंट के लिए 7216 स्कूल-कॉलेजों की 23 लाख से ज्यादा सीटों पर नामांकन होगा।

बोर्ड ने इस बार स्कूल-कॉलेज के साथ सीटों की संख्या भी पिछले साल की तुलना में बढ़ा दी है। बिहार बोर्ड इंटर नामांकन के लिए तीन चयन सूची जारी करेगा। जो छात्र तीन चयन सूची के बाद नामांकन नहीं कर पाएंगे, उन्हें स्पॉट नामांकन का मौका दिया जाएगा। बोर्ड द्वारा स्पॉट नॉमिनेशन की तारीख बाद में जारी की जाएगी। इससे छात्रों को काफी फायदा होगा। वे सीट वृद्धि का लाभ उठा सकेंगे।

बिहार बोर्ड 11वीं प्रवेश 2022 निर्देश

  • देश एवं राज्य वैश्विक महामारी से प्रभावित है, इसे में 11 वीं नामांकन के समय निम्न सावधानियों के बरते जाने की आवश्यकता है जैसे की सोशल डिस्टैन्सिंग का पूर्ण रूप से अनुपालन सुनिश्चित किया जाना। इसके लिए दो विद्यार्थीओ के बीच दो गज दूरी बनाये रखना।
  • महाविद्यालय / शिक्षण संस्थान में नामांकन के लिए आने वाले विद्यार्थीओ / अभिभावकों तथा कार्यरत कर्मियों के थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवश्था करना एवं उनके हाथो को सेनेटाइज़ करना और सभी कार्यरत कर्मियों एवं विद्यार्थिओं द्वारा अनिवार्य रूप से मास्क पहनने का अनुपालन सुनिश्चित किया जाना।
  • OFSS Bihar के माध्यम से मान्यता प्राप्त उपयुक्त श्रेणी के +2 विद्यालयों / महाविद्यालयों में संकायवार सीट की संख्या एवं विद्यार्थिओं द्वारा अपने ऑनलाइन आवेदन में दिए गए संस्थान, संकाय के विकल्प एवं आरक्षण कोटि के आधार पर प्रथम चरण में नामांकन के लिए प्रथम चयन सूचि तैयार किया जा रहा है, इस प्रथम चयन सूचि को निम्नांकित बिंदुओं के आधार पर तैयार किया जा रहा है:–
    • +2 विद्यार्थीओ / महाविद्यालयों में 11वीं कक्षा में नामांकन के लिए उपलब्ध सीट की संकायवार संख्या।
    • विद्यार्थीओ द्वारा OFSS Portal पर किये गए ऑनलाइन आवेदन में भरे गए संस्थान / संकाय का विकल्प।
    • विद्यार्थीओ के कक्षा 10वीं का प्राप्तांक।
    • आरक्षण सम्बन्धी राज्य सरकार के प्रभावी प्रावधान।
  • उपरोक्त तथ्यों के आलोक में समिति द्वारा इण्टर में नामांकन के लिए प्रथम सूचि दिनांक 11 अगस्त 2022 को जारी किया गया|
  • अतः प्रथम चयन सूचि के आधार पर आवेदन दिनांक 11 अगस्त 2022 से 18 अगस्त 2022 तक अपने आवंटित महाविद्यालय में नामांकन ले सकते है।

स्लाइड अप का भी हैं मौका

जिन छात्रों का चयन पहली चयन सूची में होगा, उनका संबंधित कॉलेज या स्कूल में नामांकन करना अनिवार्य है। यदि कोई छात्र संबंधित कॉलेज या स्कूल में दाखिला नहीं लेना चाहता है, तो वह छात्र स्लाइड अप के लिए आवेदन कर सकता है। ऐसे छात्र का नाम दूसरी चयन सूची में रखा जाएगा।

Telegram Facebook
Twitter Facebook Group
Google NewsApp Download

3 thoughts on “बिहार बोर्ड 11वीं प्रथम मेरिट लिस्ट 2022 जारी, 18 अगस्त तक होगा नामांकन”

Leave a comment