बिहार बोर्ड ने इंटर यानी 11वीं में प्रवेश फॉर्म भरने से वंचित उम्मीदवारों को प्रवेश फॉर्म भरने का एक और मौका दिया है। बिहार बोर्ड ने प्लस टू स्कूलों और कॉलेजों में दाखिले के लिए आवेदन भरने का दिनांक में विस्तार करते हुए अब छात्रों को 5 दिन अतिरिक्त दिया हैं, यानि की 11 वीं में एडमिशन लेने के लिए इक्छुक छात्र अब 5 जुलाई 2022 तक नामांकन फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं। आपको बता दें की, ये पहले एडमिशन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 30 जून 2022 तक निर्धारित थी।
बिहार बोर्ड ने तिथि बढ़ाने के संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और सभी प्राचार्यों को पत्र भी जारी किया है। बोर्ड ने सभी स्कूलों को आदेश दिया है कि सभी स्कूल और कॉलेज अपने नोटिस बोर्ड पर तिथि विस्तार की जानकारी दें ताकि प्रवेश से वंचित छात्रों को मौका मिल सके।
बिहार बोर्ड इंटर नामांकन को ऑनलाइन आवेदन 5 जुलाई 2022 तक
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने इंटरमीडिएट दाखिले को लेकर नया नोटिफिकेशन जारी किया है। बिहार बोर्ड ने 11वीं क्लास में एडमिशन लेने के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख फिर से बढ़ा दी है। स्टूडेंट्स अब 1 जुलाई 2022 से 5 जुलाई 2022 तक बिहार कक्षा 11 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेश कर सकते हैं।
बिहार बोर्ड ने इंटर नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि में 5 दिनों का अतिरिक्त विस्तार किया हैं। अब ऑनलाइन आवेदन 5 जुलाई 2022 तक भरे जाएंगे। आपको बता दें की, बिहार बोर्ड ने ओएफएसएस की वेबसाइट www.ofssbihar.in पर कॉमन प्रॉस्पेक्टस पहले ही शेयर कर दिया है।

ऑनलाइन आवेदन भरने से पहले छात्र कॉमन प्रॉस्पेक्टस की मदद ले सकते हैं। इस बार राज्य भर के 6523 स्कूल-कॉलेजों की 18 लाख 27 हजार 870 सीटों के लिए नामांकन लिया जाएगा। इसके लिए बिहार बोर्ड पहले ही जिलेवार स्कूल और कॉलेज की फैकल्टी वार सीटें जारी कर चुका है। बिहार बोर्ड के मुताबिक सीबीएसई और सीआईएससीई के नतीजे अभी जारी नहीं किए गए हैं। ऐसे में इन बोर्ड के छात्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि बाद में जारी की जाएगी।
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया खत्म होने के बाद बिहार बोर्ड के विद्यार्थियों की तरह सीबीएसई व अन्य बोर्डों के विद्यार्थियों को फर्स्ट सेलेक्शन लिस्ट के आधार पर एडमिशन लेने का अवसर दिया जाएगा।
वर्तमान में ओएफएसएस प्रणाली के माध्यम से नामांकन की प्रक्रिया चल रही है
गौरतलब है कि वर्तमान में सभी मान्यता प्राप्त शासकीय एवं अशासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों, अंतर महाविद्यालयों, संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों एवं माध्यमिक स्तर की शिक्षा देने वाले संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों को सत्र 2022-2024 में माध्यमिक कक्षा में आयोजित करने की प्रक्रिया ओएफएसएस प्रणाली के माध्यम से नामांकन किया जा रहा है।
बिहार बोर्ड ने इंटर एडमिशन आवेदन की लास्ट डेट बढ़ाई
अब सत्र 2022-2024 के लिए इंटरमीडिएट कक्षा में एडमिशन के लिए 5 जुलाई 2022 तक आवेदन किया जा सकता है। पहले यह डेट 30 जून थी। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया खत्म होने के बाद बिहार बोर्ड के विद्यार्थियों की तरह सीबीएसई व अन्य बोर्डों के विद्यार्थियों को फर्स्ट सेलेक्शन लिस्ट के आधार पर एडमिशन लेने का अवसर दिया जाएगा।
परीक्षा समिति ने विद्यार्थियों से अनुरोध किया है कि ओएफएसएस वेबसाइट से सामान्य प्रॉस्पेक्टस डाउनलोड कर उसे पढ़े और उसके बाद ऑनलाइन आवेदन करें। छात्रों को वेबसाइट www.ofssbihar.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लाई करना होगा। आवेदन शुल्क 350 रुपये प्राप्त न होने पर आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। हर चरण में पूरी जानकारी देनी होगी, इसके बाद ही नामांकन फॉर्म ऑनलाइन जमा होगा। फॉर्म वसुधा केंद्र, जिला निंबधन सह परामर्श केंद्र या खुद भरे, अपने ओटीपी का ध्यान जरूर रखें।
रजिस्ट्रेशन फीस
पंजीकरण के लिए छात्रों को 350 रुपये का शुल्क देना होगा। भुगतान के बाद ही फॉर्म स्वीकार किया जाएगा। किसी भी समस्या का सामना करने वाले उम्मीदवार हेल्पलाइन नंबर 0612-22300009 पर संपर्क कर सकते हैं। छात्रों को किसी भी असुविधा से बचने के लिए ‘कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म’ और ‘कॉमन प्रॉस्पेक्टस’ को पढ़ने और समझने की सलाह दी जाती है।
Class 11 ka college first merit list kitna tarik ko niklega sir please bataye sir 🤔🤔🤔🤔🤔🤔
अभी तक बिहार बोर्ड 11वीं कक्षा नामांकन आवेदन प्रतिक्रिया चालू हैं, अर्थात प्रतिक्रिया समाप्त होने के पश्चात ही पहली मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। अनुमानित इस महीने के अंत अथवा अगस्त महीने में मेरिट लिस्ट जारी होने की संभावना हैं।
Class 11 college ka first merit kitne tarik ko jari hoga sir please bataye sir 🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔