बिहार बोर्ड सत्र 2022-2024 की बीएसईबी 11वीं की फाइनल वार्षिक परीक्षा 2023 की तिथि घोषित कर दी गई है।
बिहार बोर्ड 11वीं परीक्षा 3 मई 2023 से 17 मई 2023 तक आयोजित की जाएगी, हर दिन एक पाली में ही परीक्षा ली जाएगी। जो सुबह 7:15 से 10:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। बिहार बोर्ड 11वीं प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन प्रत्येक स्कुल अपने अनुसार आयोजित करेगी।
बिहार माध्यमिक शिक्षा निदेशक के निर्देश पर बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ने परीक्षा का शिड्यूल जारी कर दिया है।
राज्यभर के तकरीबन 15 लाख छात्र व छात्रएं वार्षिक परीक्षा में शामिल होंगे। 11वीं के प्रश्नपत्र को विषय विशेषज्ञों की देखरेख में बनाया गया है।
सभी विषयों के प्रश्नपत्र इंटर परीक्षा 2024 के अनुसार ही 50 प्रतिशत वस्तुनिष्ठ तथा शेष लघु एवं दीर्घउत्तरीय प्रश्न दिए जाएंगे। इससे छात्र नये पैटर्न को जान पाएंगे। सभी जिलों के विद्यालयों को मई के पहले सप्ताह में प्रश्नपत्र उपलब्ध करा दिए जाएंगे।
बिहार बोर्ड 11th परीक्षा 2023 इस दिन से
बिहार बोर्ड ग्यारवीं की फाइनल वार्षिक परीक्षा 2023 का आयोजन 3 मई से शुरू होगा, जो निर्धारित 17 मई 2023 तक आयोजित किया जायेगा।
आपको बता दें की, अगले वर्ष यानि 2024 की Bihar Board 12th Exam 2023 में शामिल होने जा रहे सभी छात्रों को इस BSEB 11th Exam 2023 में सम्मिलित होना अनिवार्य हैं।
आपको बताते दें की, यह एग्जाम छात्रों के स्कूलों/कॉलेज से में यानी होम सेंटर रहेगी। अधिक जानकारी के लिए छात्र अपने अपने कॉलेज में जाकर के संपर्क कर सकते हैं।
हमने छात्रों को आधिकारिक बिहार बोर्ड 11वीं टाइम टेबल 2023 निचे उपलब्ध कराया है। छात्र BSEB First Year Final Exam 2023 Exam Date Pdf के लिए परीक्षा के लिए दिए गए लिंक के माध्यम से बड़ी ही आसानी से Bihar Board 11th Exam Routine Pdf Download कर सकते हैं।
Bihar Board 11th Exam 2023 Date
बिहार बोर्ड निर्धारित परीक्षा तिथियों पर ही विषयवार परीक्षा आयोजित करेगा। कक्षा 11वीं में कला, विज्ञान, वाणिज्य, हिंदी, अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान, गणित, ईवीएस और अन्य वैकल्पिक विषय हैं। बिहार बोर्ड प्रत्येक विषय का पेपर अलग-अलग दिन और तारीख पर आयोजित करने वाला हैं।