पिछले पांच सालों यानि 2019, 2020, 2021, 2022 और 2023 की इंटर पास छात्राओं को प्रोत्साहन राशि लेने का मौका मिला है। 31 मई 2023 तक छात्र इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगी, इसको लेकर विभाग ने निर्देश जारी कर दिए हैं।
आपको बता दें कि 31 मई 2023 के बाद उन्हें मौका नहीं दिया जाएगा। बैंक खाता छात्राओं द्वारा अपने नाम से खोला जाना चाहिए। छात्राओं के ऑनलाइन आवेदन के बाद सत्यापन किया जाएगा और उसके बाद उन्हें यूजर आईडी और पासवर्ड दिया जाएगा। इसी के आधार पर उनके खाते में राशि दी जाएगी।
इंटर पास करने वाले ऐसे सभी छात्रों को ₹25000 की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जा रही है। अगर आप भी प्रोत्साहन राशि का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको इस लेख को अंत तक पढ़ना होगा ताकि आपको आवेदन करने से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी मिल सके।
ढाई लाख छात्र इस राशि को लेने से वंचित हैं
बता दें कि Bihar School Examination Board द्वारा इंटर पास अविवाहित बेटियों को प्रोत्साहन राशि दी जाती है। पिछले कुछ सालों में बड़ी संख्या में पास बेटियां इसके लाभ से वंचित हो गई हैं।
बता दें, पिछले दो साल में प्रदेश में ढाई लाख छात्राएं बिहार मुख्यमंत्री 12वीं बालिका प्रोत्साहन योजना की राशि लेने से वंचित हो चुकी हैं. विभाग के इस निर्देश के बाद इन बेटियों को भी लाभ लेने का मौका मिल गया है।

वर्ष 2019, 20, 21, 22 व 23 में उत्तीर्ण बेटियां अब लाभ ले सकेंगी। वर्ष 19 व 20 में इंटर उत्तीर्ण करने वाली बेटियों को 31 मई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन करने का अवसर मिला है। विभाग ने निर्देश दिया है कि यदि 31 मई 2023 तक छात्राएं ऑनलाइन आवेदन नहीं करती हैं तो यह माना जाएगा कि वे लाभ लेने को तैयार नहीं है।
31 मई 2023 के बाद नहीं मिलेगा मौका
जो छात्र Bihar Board Scholarship 2023 का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आप सभी छात्रों को 31 मई से पहले आवेदन करना होगा, ताकि आप बिहार छात्रवृत्ति का पूरा लाभ प्राप्त कर सकें, जिसके लिए आपको सबसे पहले इसकी BSEB Official Website पर जाना होगा |
जिसके लिए महत्वपूर्ण लिंक में आपको आवेदन करने के लिए लिंक मिल जाएगा ताकि आप सभी को आवेदन करने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े और आप आसानी से आवेदन कर सकें।
यदि आप भी बिहार स्कॉलरशिप का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आप सभी विद्यार्थियों के नाम से एक बैंक खाता होना चाहिए, जिसके सत्यापन के बाद आपको यूजर आईडी और पासवर्ड दिया जाएगा। जिसकी मदद से आप सभी अपना आवेदन कर सकेंगे और प्राप्त राशि का पूरा लाभ उठा सकेंगे।
Sir koi bhi division ko paisa mile gaa ya sirf 1st division ko mile gaa
केवल 1st डिवीज़न वाले छात्रों को
Jo 2021 mai 12th ka exam diya tha vo bhi to scholarship ka form bhara tha vo sbko fir se form bharna hoga
अगर आपने पहले आवेदन किया हैं, फिर आपको अब नया आवेदन करने की जरूरत नहीं हैं।
12 ka Paisa surf ladki ko hi milta hai
Kon sa division
Scholarship k paise sc caste k lerko ko bhi milega kya ?
Yes/no
हाँ बिलकुल मिलेगा।
Sir please bataiye आवेदन कैसे करे 2019 m 12th pass kiye h 1St division aaya h
आप ekalyan ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।