जैसा कि आप सभी को पता ही होगा कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के माध्यम से 11 अगस्त 2022 को इंटर प्रवेश प्रथम मेरिट सूची 2022 जारी की गई है। अगर आपका नाम पहली चयन सूची में पहले आया है, लेकिन अगर आपका नाम जिस स्कुल/ कॉलेज में आया हैं, वो अगर आपको पसंद नहीं है जिसमें आपका नाम आया है और अपना स्कुल/कॉलेज बदलना चाहते है, तो ये प्रतिक्रिया केवल स्लाइड अप के माध्यम से सम्भव हैं।
अगर आप Slide Up कराने का सोच रहे है तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े इसमें आपको पूरी प्रक्रिया बताई गयी हैं। साथ ही आप दिए गये लिंक के माध्यम से अपना BSEB Inter Admission Merit List 2022 का चेक व डाउनलोड कर सकते है और लाभ प्राप्त कर सकते है।
बिहार बोर्ड इंटर प्रवेश स्लाइड अप प्रक्रिया
विद्यालय/महाविद्यालय में नामांकन के लिये अगर चयन सूची जारी हो जाती है और आवेदक नामांकन के लिये चुन लिया जाता है तो चुने हुये आवेदक को सम्बन्धित विद्यालय/ महाविद्यालय नामांकन कराना होगा। आवेदकों को सलाह दी जाती है कि नामांकन की तिथि और अन्य औपचारिकताओं के लिए उन्हें सम्बन्धित विद्यालय/ महाविद्यालय से सम्पर्क करना चाहिये और नामांकन की प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त कर लेना चाहिये। अगर चुने हुए आवेदक नामांकन नहीं लेते हैं तो वर्तमान सत्र में उनका नाम OFSS System से हटा दिया जायेगा और वर्तमान सत्र में आगे जो मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी उसमें भी उनका नाम नहीं रहेगा।
अतः चुने हुये आवेदक के लिये आवश्यक है कि जिस विद्यालय/ महाविद्यालय में नामांकन के लिये उनका नाम आ चुका है, तो वे उस विद्यालय/ महाविद्यालय में नामांकन करा ले। ऐसा होने पर द्वितीय एवं तृतीय मेरिट लिस्ट जारी होने पर वे उस विद्यालय/ महाविद्यालय में भी नामांकन ले सकेंगे जिसके लिये उन्होंने नामांकन हेतु उच्च प्राथमिकता दी है। अगर कोई आवेदक निचली प्राथमिकता वाले विकल्प के लिये चुना जाता है तो उसे उस विद्यालय/ महाविद्यालय में नामाकं न अवश्य करा लेना चाहिये, ताकि उसके मामले को चयन प्रक्रिया के दौरान स्लाइड-अप का उपयोग किया जा सके और उस पर विचार किया जा सके।
अगर ऐसे आवेदक निचले विकल्प वाले विद्यालय/ महाविद्यालय में चुने जाने पर नामांकन नहीं लेते हैं तो स्लाइडिंग अप के जरिये उनके मामले पर विचार नहीं किया जायेगा। अगर आवेदक प्रथम चरण में निचली प्राथमिकता वाले विद्यालय/ महाविद्यालय में चुने जाने पर संतुष्ट नहीं है, और वह चाहता है की स्लाइडिंग अप प्रक्रिया के तहत उसे उच्च प्राथमिकता वाले विद्यालय/ महाविद्यालय में नामांकन के लिये चुना जाय तो उसे दूसरे चरण में लॉग-इन कर वेबसाइट पर सुनिश्चित करना होगा, ताकि उसके मामले को अगामी नामांकन प्रक्रिया के दौरान उस पर विचार किया जा सके। यह प्रक्रिया स्लाइड अप विकल्प कही जाती है। ध्यान रखा जाय की स्लाइड अप विकल्प चुनने के लिये यह आवश्यक है की आवेदक को उस विद्यालय/ महाविद्यालय में नामांकन लेना होगा जिस विद्यालय/ महाविद्यालय में नामांकन के लिये उसका नाम मेरिट लिस्ट में आया है।
अगर आपका नाम इंटर से पहले लिस्ट में आया है लेकिन आपको जो स्कूल मिला है उससे आप संतुष्ट नहीं हैं तो आप स्लाइड अप के लिए अप्लाई कर सकते हैं, स्लाइड अप में अप्लाई करने की तारीख 18 अगस्त 2022 तक निर्धारित है। पहली मेरिट लिस्ट में मिले स्कूल/कॉलेज से खुश नहीं हैं तो स्लाइडअप के माध्यम से अपना पसंदीदा स्कुल/कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं। दूसरी अहम बात यह है कि बिहार बोर्ड ने स्कूल-कॉलेज इंटर में दाखिले के लिए सभी डीईओ, कॉलेजों और स्कूलों के प्राचार्यों को पत्र लिखा है, की हर दिन सीटों को अपडेट किया जाए। बोर्ड ने सभी स्कूलों और कॉलेजों को इंटर नामांकन के अगले दिन ओएफएसएस पोर्टल पर नामांकित छात्रों का विवरण अनिवार्य रूप से दर्ज करने का निर्देश दिया है। पहली चयन सूची के आधार पर स्कूल-कॉलेज को नामांकित छात्र की पूरी जानकारी ऑनलाइन बोर्ड को भेजनी होगी।
इंटर प्रवेश मेरिट सूची 2022 कैसे डाउनलोड करें?
- इंटर प्रवेश मेरिट सूची 2022 की जांच और डाउनलोड करने के लिए, आपको सबसे पहले OFSS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- उसके बाद आपको आवेदक इंटरमीडिएट कक्षा में अपने चयन और नामांकन से संबंधित स्कूल / कॉलेज और संकाय की जानकारी प्राप्त करने और अपना सूचना पत्र डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करना होगा। आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपको अपना बारकोड नंबर दर्ज करना होगा और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और प्रिंट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने के बाद आप अपनी इंटर प्रथम मेरिट सूची डाउनलोड कर सकते हैं।
हेल्पलाइन नंबर जारी
इंटर में नामांकन में आ रही दिक्कतों के समाधान के लिए बिहार बोर्ड ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. आवेदक किसी भी प्रकार की समस्या होने पर हेल्पलाइन नंबर 0612-2230009 की मदद ले सकते हैं।