OFSS 11th Admission 2023: बिहार बोर्ड 10266 स्कूल और कॉलेज को मिली यूजर आईडी, इसकी जानकारी सभी डीईओ को भेजी गयी

Bihar Board 11th Admission 2023 में प्रवेश के लिए प्रदेश भर के 10266 स्कूल-कॉलेजों को नया यूजर आईडी और पासवर्ड दिया गया है। बिहार बोर्ड ने इसकी सूचना सभी जिला शिक्षा कार्यालयों (डीईओ) को भेज दी है।

सभी स्कूल और कॉलेज प्रशासन को जिला शिक्षा कार्यालय से नया यूजर आईडी और पासवर्ड लेना होगा। इसी यूजर आईडी और पासवर्ड से इंटर में प्रवेश की पूरी प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

Bihar school examination board के मुताबिक इसकी सूची स्कूल और कॉलेजवार बोर्ड की वेबसाइट पर डाल दी गई है। कॉलेज और स्कूल दो मई तक डीईओ कार्यालय से नया यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त कर सकते हैं।

बिहार के 10266 स्कूल और कॉलेज को मिला यूजर आईडी​​​​​

बता दें कि इंटर स्तरीय शिक्षा के लिए बिहार बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त सभी सरकारी, गैर सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालयों, इंटर कॉलेजों, संबद्ध डिग्री कॉलेजों और डिग्री कॉलेजों के OFSS Bihar सिस्टम का यूजर आईडी और पासवर्ड परिवर्तन किए गए हैं। नया यूजर आईडी और पासवर्ड जारी कर दिया गया है।

डीईओ से नया यूजर आईडी और पासवर्ड लेने के बाद संबंधित स्कूल और कॉलेज द्वारा नया पासवर्ड जनरेट किया जाएगा। इस बार इंटर में प्रवेश में प्रदेशभर के तीन हजार से अधिक स्कूलों को इंटर कोड दिया गया है।

वर्ष 2022 में जहां 7754 स्कूल व कॉलेजों में इंटर में प्रवेश हुआ था। जबकि इसके लिए 2023-25 में 10266 स्कूल और कॉलेज शामिल हैं। बिहार बोर्ड के मुताबिक इंटर में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया मई के पहले या दूसरे सप्ताह से शुरू की जाएगी. कॉलेज या स्कूल का विकल्प छात्रों द्वारा ऑनलाइन आवेदन के साथ दिया जाएगा।

कॉलेज और स्कूल 2 मई 2023 तक डीईओ से नया आईडी और पासवर्ड ले सकते हैं

सभी स्कूलों और कॉलेजों को नया यूजर आईडी और पासवर्ड दिया गया है। स्कूल प्रशासन को 2 मई 2023 तक संपर्क करना है। इसी यूजर आईडी और पासवर्ड से नामांकन की प्रक्रिया की जाएगी।

Read Also:  BSEB Topper Awards 2024: अगले साल से मैट्रिक और इंटरमीडिएट के 120 टॉपर्स को सम्मानित करेगा बिहार बोर्ड, जानें कैश के अलावा और क्या मिलेगा
Telegram Facebook
Twitter Facebook Group
Google NewsApp Download

Leave a comment