बिहार बोर्ड मैट्रिक 10वीं की कॉपियों की जांच पूरी हो चुकी है। इसके साथ ही टॉपर्स की कॉपियों की जांच का सिलसिला भी शुरू हो गया है. बुधवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने भी मुजफ्फरपुर समेत सभी जिलों के डीईओ और मूल्यांकन केंद्रों के निदेशकों को इस संबंध में निर्देश जारी किया है. बोर्ड द्वारा चयनित अधिकारियों की टीम गुरुवार को जिले में पहुंची. बिहार बोर्ड द्वारा निर्धारित बारकोड के अनुसार सभी केंद्रों पर प्रतियां एकत्र की जाएंगी। इसके साथ ही बोर्ड जिले के सभी परीक्षार्थियों की 30 से अधिक विभिन्न विषयों की मैट्रिक की कॉपियों की जांच करेगा.
आपको बता दें कि बोर्ड टॉपर्स की कॉपियों की जांच के बाद जल्द ही परिणाम की तारीख की घोषणा कर सकता है। बताया जा रहा है कि बोर्ड की ओर से 31 मार्च 2022 तक रिजल्ट जारी किया जा सकता है, लेकिन आपको बता दे की, बिहार बोर्ड ने अभी इस बारे में कोई पुष्टि नहीं की है.
बीएसईबी की टीम ने सभी केंद्रों के लिए निर्धारित बारकोड के अनुसार प्रतियां उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए हैं। सभी मूल्यांकन केंद्र निदेशकों को अधिकारियों की टीम के आने तक सुबह 10 बजे से केंद्र पर मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं.
What's In This Post?
बिहार बोर्ड अपने स्तर पर जांचेगा टॉपर्स की कॉपियां
बीएसईबी ने सभी केंद्रों से चेक की हुई कॉपियां मंगाई हैं। जिला डीईओ अब्दुल सलाम अंसारी ने बताया कि बोर्ड की ओर से कुछ कॉपियों के बारकोड सभी मूल्यांकन केंद्र निदेशकों को भेज दिए गए हैं. बोर्ड ने निदेशकों से किसी भी रूप में प्रासंगिक बारकोड का खुलासा नहीं करने का अनुरोध किया है। शिक्षकों के मुताबिक ये कॉपियां टॉपर्स की हैं, जिनकी जांच बोर्ड अपने स्तर पर भी करेगा.
बीएसईबी 10वीं की कॉपियों का मूल्यांकन पूरा हो गया है
बोर्ड ने अपने समय के अनुसार मैट्रिक की कॉपियों का मूल्यांकन पहले ही पूरा कर लिया है। वहीं टॉपर्स के वेरिफिकेशन का काम किया जा रहा है. सूत्रों की माने तो टॉपर वेरिफिकेशन के बाद मैट्रिक का रिजल्ट घोषित किया जा सकता है. उम्मीद की जा रही है कि मैट्रिक का रिजल्ट जल्द ही घोषित किया जा सकता है।
बहुत जल्द जारी होने वाला है बिहार बोर्ड मेट्रिक के नतीजे
आपको बताना चाहेंगे कि मैट्रिक के रिजल्ट का इंतजार कर रहे लाखों छात्रों का इंतजार अब से कभी भी खत्म हो सकता है. बोर्ड सूत्रों की माने तो मैट्रिक का रिजल्ट अब कभी भी जारी किया जा सकता है.
बिहार बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट 16 मार्च 2022 को घोषित किया था, तभी से 10वीं के परीक्षार्थियों में रिजल्ट को लेकर काफी उत्सुकता है. आपको बता दें, माना जा रहा है कि मैट्रिक का रिजल्ट हफ्ते दिन में किसी भी दिन घोषित किया जा सकता है. हालांकि इस बारे में बोर्ड की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। सूत्रों के मुताबिक मैट्रिक का रिजल्ट चेक करने का लिंक जल्द ही एक्टिवेट कर दिया जायेगा।
पिछले 10 साल के मुकाबले इस बार बिहार बोर्ड देगा बेहतर रिजल्ट
Year | Pass Percentage |
2011 | 72.32% |
2012 | 72.56% |
2013 | 73.48% |
2014 | 76.05% |
2015 | 75.17% |
2016 | 44.66% |
2017 | 50.12% |
2018 | 68.89% |
2019 | 80.73% |
2020 | 80.59% |
2021 | 78.17% |
आप सभी परीक्षार्थीयों के सुविधा के लिए मैट्रिक के टॉपर्स लिस्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक यहां दिया गया हैं।
Hi
Gaya result 10
[26/03, 2:42 PM] Vikash Kumar: koi patna district se hai jiske pas bihar board ki taraph se call aaya ho
[26/03, 2:58 PM] Vikash Kumar: Patna district ko call nahi aata hai ya late se aata hai