BSEB STET 2023 Exam: बिहार एसटीईटी परीक्षा एडमिट कार्ड 2023 को लेकर जरूरी नोटिस जारी, इस दिन खत्म होगा इंतजार

Bihar Board | Bihar STET Exam Admit Card 2023 ने एसटीईटी परीक्षा के उन अभ्यर्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है जिनके Bihar STET Exam 2023 Admit Card अभी तक जारी नहीं किए गए हैं। BSEB Patna ने कहा है कि, इन अभ्यर्थियों का माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 2023 के पेपर-1 के विषय एवं विषय कोड- हिंदी (101), उर्दू (102), मैथिली (104), संस्कृत (105), अंग्रेजी (109) तथा पेपर-2 के विषय एवं विषय कोड –  हिंदी (201), अंग्रेजी (203), भौतिकी (214), रसायन विज्ञान (215), जंतु विज्ञान (216), इतिहास (217), भूगोल (218), राजनीति विज्ञान (219), समाजशास्त्र (220), अर्थशास्त्र (221), मनोविज्ञान (223) एवं जीव विज्ञान (229) के एडमिट कार्ड वेबसाइट bsebstet.com पर अपलोड कर दिए गए हैं।

संबंधित उम्मीदवार अपने यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके BSEB STET Exam Admit Card 2023 Download कर सकते हैं। शेष विषयों के लिए एडमिट कार्ड 12 सितंबर 2023 से समिति की वेबसाइट bsebstet.com पर अपलोड कर दिया जायेगा।

दो शिफ्ट में आयोजित हो रहा हैं परीक्षा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Secondary Teacher Eligibility Test (STET) 2023 का आयोजन 4 सितंबर 2023 से 15 सितंबर 2023 तक दो पालियों में किया जा रहा है। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक चल रही है।

एसटीईटी 2023 में साढ़े तीन लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। यह पहली बार है जब बिहार बोर्ड एक साथ 46 विषयों की एसटीईटी आयोजित कर रहा है। इस बार बिहार बोर्ड ने माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के सभी विषयों को शामिल कर लिया है। BSEB STET के लिए सबसे ज्यादा आवेदन 9वीं और 10वीं कक्षा के लिए आए हैं, नौवीं और दसवीं यानी पेपर-1 के लिए दो लाख से ज्यादा आवेदन आए हैं।

Related Post

Bihar Board STET Result Date: बिहार बोर्ड एसटीईटी रिजल्ट 2024 कब आएगा? यहाँ जाने अनुमानित तिथि Results.biharboardonline.com/stet24result

बिहार बोर्ड जल्द ही STET का रिजल्ट 2024 जारी करेगा, आपको बता दें कि इसकी आंसर की पहले ही जारी हो चुकी है। पेपर-1 की आंसर की जारी ...

Bihar Board BSEB Free Coaching Teacher Recruitment 2024 Apply Online for JEE & NEET Classes

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति वर्ष 2024 बैच के लिए JEE और NEET की Free Coaching देने की तैयारी कर रही है। Bihar Board हर साल जरूरतमंद और योग्य ...

Bihar Sakshamta Pariksha Phase 2 Admit Card Download: बिहार सक्षमता परीक्षा दूसरे फेज का एडमिट कार्ड 2024 इस दिन होगा जारी

Bihar School Examination Board द्वारा सक्षमता परीक्षा दूसरे फेज परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड बहुत जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट bsebsakshamta.com पर जारी किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने ...

Bihar STET Paper-2 Admit Card 2024: बिहार एसटीईटी पेपर-2 परीक्षा के एडमिट कार्ड 2024 हुआ जारी, ये हैं Direct Link

बिहार बोर्ड ने बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा Bihar STET Paper-2 Admit Card जारी कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने पेपर-2 के लिए आवेदन किया है, वे secondary.biharboardonline.com ...

1 thought on “BSEB STET 2023 Exam: बिहार एसटीईटी परीक्षा एडमिट कार्ड 2023 को लेकर जरूरी नोटिस जारी, इस दिन खत्म होगा इंतजार”

Leave a comment