Bihar Board | Bihar STET Exam Admit Card 2023 ने एसटीईटी परीक्षा के उन अभ्यर्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है जिनके Bihar STET Exam 2023 Admit Card अभी तक जारी नहीं किए गए हैं। BSEB Patna ने कहा है कि, इन अभ्यर्थियों का माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 2023 के पेपर-1 के विषय एवं विषय कोड- हिंदी (101), उर्दू (102), मैथिली (104), संस्कृत (105), अंग्रेजी (109) तथा पेपर-2 के विषय एवं विषय कोड – हिंदी (201), अंग्रेजी (203), भौतिकी (214), रसायन विज्ञान (215), जंतु विज्ञान (216), इतिहास (217), भूगोल (218), राजनीति विज्ञान (219), समाजशास्त्र (220), अर्थशास्त्र (221), मनोविज्ञान (223) एवं जीव विज्ञान (229) के एडमिट कार्ड वेबसाइट bsebstet.com पर अपलोड कर दिए गए हैं।
संबंधित उम्मीदवार अपने यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके BSEB STET Exam Admit Card 2023 Download कर सकते हैं। शेष विषयों के लिए एडमिट कार्ड 12 सितंबर 2023 से समिति की वेबसाइट bsebstet.com पर अपलोड कर दिया जायेगा।
दो शिफ्ट में आयोजित हो रहा हैं परीक्षा
Bihar Secondary Teacher Eligibility Test (STET) 2023 का आयोजन 4 सितंबर 2023 से 15 सितंबर 2023 तक दो पालियों में किया जा रहा है। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक चल रही है।
एसटीईटी 2023 में साढ़े तीन लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। यह पहली बार है जब बिहार बोर्ड एक साथ 46 विषयों की एसटीईटी आयोजित कर रहा है। इस बार बिहार बोर्ड ने माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के सभी विषयों को शामिल कर लिया है। BSEB STET के लिए सबसे ज्यादा आवेदन 9वीं और 10वीं कक्षा के लिए आए हैं, नौवीं और दसवीं यानी पेपर-1 के लिए दो लाख से ज्यादा आवेदन आए हैं।
Thik